×

उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिव्यांषी, हुसैन, तरनजीत कपिल और ने फाइनल में बनाई जगह

Lucknow News: उत्तर प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह के पश्चात पूर्वी क्षेत्र से ईस्ट जोन टीम चैंपियनशिप की उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की जाएगी। जो आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता झारखंड में खेलेगी।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 26 July 2025 9:18 PM IST
उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिव्यांषी, हुसैन, तरनजीत कपिल और ने फाइनल में बनाई जगह
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश राज्य (अंडर-19) बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 के तीसरे दिन जोरदार मुकाबले देखने को मिले। इस पूर्वी क्षेत्र चयन ट्रायल के सेमीफाइनल मुकाबलों में बालक और बालिका वर्ग में रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। कैंट स्थित दिलकुशा स्टेडियम में चल रही जिला फुटबॉल लीग 2025 के अंतर्गत आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में एक्सेल एरिना एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाली रेड स्टार एफसी को 2-0 से हरा दिया।

इन खिलाडियों की फाइनल में जगह

बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका एकल वर्ग के सेमीफाइनल में आगरा की दिव्यांषी गौतम ने मथुरा की आषे सिंह को सीधे सेटों में 21-15, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुरादाबाद की तरनजीत कौर ने रिद्धि भारद्वाज को एकतरफा अंदाज में 21-6, 21-11 से पराजित किया। इस प्रकार फाइनल मुकाबला दिव्यांषी गौतम और तरनजीत कौर के बीच खेला जाएगा। बालक एकल वर्ग में गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हापुड़ के मो. आमर अफजल को 21-14, 21-10 से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के कपिल सलोनिया ने दमदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

युगल मुकाबलों में भी रोचक संघर्ष

बालक युगल वर्ग में गोरखपुर के अभिषेक कुशवाहा और स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल सलोनिया की जोड़ी ने मुजफ्फरनगर के हर्षित चौधरी और मेरठ के युवराज सिवाच की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-18, 16-21, 21-16 से हराया। बालिका युगल वर्ग में गोरखपुर की आदित्या यादव और मुरादाबाद की रिद्धिमा सिंह की जोड़ी ने अदित्री कटियार और अंशिका गुप्ता को एकतरफा मुकाबले में 21-6, 21-6 से हराकर श्रेष्ठता सिद्ध की। दूसरे सेमीफाइनल में मुरादाबाद के देवांग तोमर और झांसी के संरेख चौरसिया की जोड़ी ने मुरादाबाद के आर्यन भट्ट और ललितपुर के देवेंद्र सिंह ठाकुर को 21-18, 21-10 से हराया।

एक्सेल एरिना की जीत, दूसरा मैच ड्रॉ

कैंट स्थित दिलकुशा स्टेडियम में चल रही स्वर्गीय सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2025 के अंतर्गत दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में एक्सेल एरिना एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेड स्टार एफसी को 2-0 से हरा दिया। एक्सेल एरिना की जीत के हीरो रहे हिमांशु, जिन्होंने 20वें और 30वें मिनट में दो शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जिसे अंत तक कायम रखते हुए टीम ने मुकाबला नाम किया।वहीं दूसरा मुकाबला प्राइम बॉलर्स एफसी बनाम दयानंद एफसी के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि कई प्रयासों के बावजूद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!