Lucknow News: नेशनल पीजी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन: देश की एकता-प्रगति में योगदान देने का आह्वान

National PG College: नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का स्मरण करते हुए छात्रों से देश की एकता और प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।

Virat Sharma
Published on: 15 Aug 2025 7:13 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-News track

Lucknow Toady News: राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज में 79वें स्वतंत्रता दिवस प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह ने कॉलेज रोवर-रेन्जर इकाई की सहायता से सम्पन्न कराया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

प्रो रामकृष्ण के निर्देशन में समन्वयक कार्यक्रम

इस खास अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती मां के माल्यार्पण के पश्चात महाविद्यालय के चंद्रभानु गुप्त कल्चरल क्लब द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों में भारत की विविधता, एकता और बलिदान की गाथाएं जीवंत हो उठीं। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नेहा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया|

छात्रों से देश की एकता और प्रगति में योगदान देने का आह्वान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का स्मरण करते हुए छात्रों से देश की एकता और प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।




इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के विकास क्रम को बताते हुए कहा कि महाविद्यालय के द्वितीय कैंपस का शिलान्यास हो चुका है, और बहुत जल्द ही नये कैंपस का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय समविश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त करने के लिए भी अग्रसर है, आशा है कि हम जल्द ही इस विकास पथ पर अग्रसर होंगे।

शिक्षक और छात्र-छात्राएं हुए शामिल

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने देश की सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस विशेष मौके पर नेशनल पीजी कॉलेज के सभी शिक्षक वर्ग, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय में कार्यरत रोवर्स-रेंजर्स इकाई, एनएसएस इकाई के भी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!