Aligarh News: अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, छात्रों में दिखा देशभक्ति का उत्साह

Aligarh News: स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ की एनएसएस इकाई द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 13 Aug 2025 9:40 AM IST
Aligarh News: अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, छात्रों में दिखा देशभक्ति का उत्साह
X

Aligarh News

Aligarh News: अलीगढ़ में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय ने हरी झंडी दिखाकर किया।

तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री। इसमें एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने घर-घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया और लोगों को “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए। राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वाभिमान का संदेश जन-जन तक पहुँचाया l इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक और अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

यात्रा में प्रो. नीता कुलश्रेष्ठ, प्रो. के. डी. वर्मा, प्रो. नीरजा कुमारी, प्रो. रोली अग्रवाल, डॉ. महीप, डॉ. के. के. सिंह, डॉ. सीमा आनंद, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. हरेंद्र गौड़, डॉ. अमरेंद्र तिवारी सहित अन्य संकाय सदस्यों ने देशभक्ति के भाव से सहभागिता की। कार्यक्रम के सफल संचालन में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अक्षय कुमार और डॉ. प्रतीक्षा रघुवंशी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने छात्रों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराते हुए बताया। कि “हर घर तिरंगा” अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को और सशक्त बनाना है।

तिरंगा यात्रा ने नगर में एक उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण का सृजन किया। जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में देशभक्ति का जोश देखने को मिला। इस अवसर पर सभी उपस्थितजन ने राष्ट्र की अखंडता, एकता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी के हृदय में गर्व और देशभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया। उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ अतुल अरोरा द्वारा उपलब्ध कराई गई।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!