आईटीओटी लखनऊ ने कौशल विकास में मचाया धमाल: पीएम से मिली सराहना, 9 व्यापारों में मिली सफलता

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीओटी अलीगंज में सत्र 2024-25 के प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया।

Virat Sharma
Published on: 28 Oct 2025 8:55 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo News Track 

Uttar Pradesh News: पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश में स्थापित प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र (आईटीओटी) अलीगंज, लखनऊ ने एक बार फिर प्रदेश का नाम गौरवपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। इस संस्थान के प्रशिक्षार्थियों ने भारतीय सरकार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 व्यवसायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीओटी अलीगंज में सत्र 2024-25 के प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन ‘स्किल्ड इंडिया’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिबद्धता ‘कौशल युक्त उत्तर प्रदेश’ को साकार करने में आईटीओटी अलीगंज जैसे संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रशिक्षार्थी अब देशभर में कौशल प्रशिक्षण का स्तर ऊंचा उठा रहे हैं, और यह संस्थान कौशल विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहा है।

भारतीय कौशल विकास में एक नई मिसाल

इस सफलता के बाद 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कु. साक्षी चौरसिया (ट्रेड - सीएसए) और कु. प्रीति कांडू (ट्रेड-इलेक्ट्रिशियन) को सम्मानित किया। यह संस्थान और प्रदेश के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि उनके प्रशिक्षार्थियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारतीय कौशल विकास में एक नई मिसाल कायम की।

संस्थान के निदेशक की सराहना

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक (प्राविधिक) डीके सिंह को उनके समर्पित नेतृत्व और मेहनत के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस सफलता को संस्थान के प्रशिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम वर्क का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हमारे समर्पित प्रशिक्षकों और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं होती है

इस अवसर पर प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आईटीओटी लखनऊ के प्रशिक्षार्थियों ने न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में राज्य का नाम रोशन किया है। यहाँ से प्रशिक्षित प्रशिक्षक देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षा देंगे, जिससे शिक्षा का स्तर और ऊंचा होगा।

संस्थान के भविष्य की दिशा

आईटीओटी अलीगंज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा, और अन्य अधिकारियों ने भी योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए, और उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!