TRENDING TAGS :
काकोरी हादसे में 5 की मौत, DM, कमिश्नर समेत कई अफसर मौजूद, CM योगी ने समुचित उपचार के दिए निर्देश
लखनऊ के काकोरी में भीषण हादसे में रोडवेज बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत और कई घायल। DM- कमिश्नर मौके पर पहुंचे, CM योगी ने समुचित उपचार के दिए निर्देश।
Lucknow Kakori Accident Update: लखनऊ में एक बार फिर सड़क पर 'मौत का तांडव' देखने को मिला है। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार रोडवेज बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है। अब इस भयानक हादसे की वजह को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
'अंधेरे' ने ली जान: टैंकर में नहीं था रिफ्लेक्टर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा गुरुवार शाम गोला कुंआ के पास उस समय हुआ जब हरदोई से लखनऊ आ रही एक रोडवेज बस सड़क निर्माण कार्य में लगे एक टैंकर से टकरा गई। चौंकाने वाली बात यह है कि सड़क पर पानी का छिड़काव कर रहे इस टैंकर में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। सड़क पर अंधेरा होने के कारण रोडवेज बस के ड्राइवर को यह टैंकर दूर से नहीं दिखा। अचानक टैंकर सामने आने पर ड्राइवर ने बचने की कोशिश की जिससे बस बेकाबू होकर टैंकर से टकराई और सीधे 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में बस के आगे आए दो बाइक सवारों की भी मौत हो गई। बस में कुल 54 यात्री सवार थे।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, DM मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह डीसीपी ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर और जिलाधिकारी विशाख जी ने घटनास्थल का जायजा लिया। डीएम विशाख जी ने गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाने के आदेश दिए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा किया और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को काकोरी सीएचसी सहित आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्य में बरती जाने वाली लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!