TRENDING TAGS :
लखनऊ में दर्दनाक हादसा: झपकी आने से रोडवेज बस ने खड़े टैंकर को मारा, 12 यात्री घायल
लखनऊ में रविवार रात रोडवेज बस की खड़े डीजल टैंकर से टक्कर, 12 यात्री घायल। बस चालक की झपकी आने से हुआ हादसा, जानें पूरी जानकारी।
Lucknow accident:
Lucknow accident: रविवार रात लखनऊ से सटे साहिलामऊ गांव में हरदोई से आ रही रोडवेज बस अचानक हाईवे पर खड़े डीजल टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में बस की महिला परिचालक और 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद वहां लंबा जाम लग गया।
चालक को झपकी आ गई
रविवार रात हरदोई डिपो की रोडवेज बस, जिसमें 35 यात्री और महिला परिचालक सवार थे, लखनऊ की ओर जा रही थी। साहिलामऊ में काका ढाबे के पास चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर भी कुछ मीटर तक खींचते हुए आगे बढ़ गया। हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में घायल हुए 10 यात्री
घायलों की सूची में महिला परिचालक महाम खान (भगौली, हरदोई), विजय पाल, नन्हे, निहाल शर्मा (11 साल), धर्मेश, एमआर वर्मा, शेखर, चंद्रशेखर, मायाराम वर्मा और 4 अज्ञात यात्री शामिल हैं। सभी घायलों को मलिहाबाद सीएचसी भेजा गया, जहां शेखर की हालत गंभीर पाई गई और उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि टैंकर खाली था, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था। पुलिस ने हादसे की सूचना घायलों के परिवारों को दे दी है। साक्षियों के मुताबिक, इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर लगभग दो किलोमीटर तक जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से बस और टैंकर को सड़क किनारे कराया, जिससे यातायात फिर से सामान्य हो सका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!