Mathura News: गोवर्धन में मिनी बस हादसा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Mathura News: स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

Amit Sharma
Published on: 16 Aug 2025 9:44 PM IST
Mini bus driver seriously injured in accident in Govardhan
X

गोवर्धन में मिनी बस हादसा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल (Photo- Newstrack)

Mathura News: गोवर्धन से बरसाना जा रही एक मिनी बस (नंबर UP85 AT9889) शनिवार शाम को अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर अंधेरा हो चुका था और बस तेज रफ्तार में थी। दुर्घटना में गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। बस में मौजूद यात्रियों में से केवल एक सवारी को हल्की चोटें आईं।

वहीं बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस और राधाकुंड चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को तुरंत सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोवर्धन भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है।

आए दिन हादसे होते रहते हैं हादसे

स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होने मिनी बस की भी खस्ता हालत को देखते हुए खराब हालत के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाया गया। हादसे से कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम जैसी स्थिति भी बन गई थी।

सड़क पर लाइट की व्यवस्था नदारद

यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रोशनी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। लोगों का कहना है कि अगर सड़क पर लाइट की व्यवस्था होती तो शायद यह हादसा टल सकता था। पुलिस ने मामले की पूरी पड़ताल शुरू कर दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!