TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी में डबल डेकर बस पलटी, 30 यात्री घायल; 2 की हालत गंभीर
Barabanki News: बुधवार रात एक डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर से दिल्ली जा रही यह बस रात करीब 11 बजे रामसनेहीघाट के धरौली गांव के पास लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे (NH-27) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Barabanki double decker bus crash
Barabanki News: बाराबंकी में बुधवार रात एक डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर से दिल्ली जा रही यह बस रात करीब 11 बजे रामसनेहीघाट के धरौली गांव के पास लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे (NH-27) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामसनेहीघाट पहुंचाया, जहां केंद्र अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा और उनकी टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया। इनमें से दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायल यात्रियों ने बताया कि बस चालक ने रास्ते में एक ढाबे पर शराब पी थी। इसके बाद वह बस को लहराते हुए चला रहा था। रामसनेहीघाट क्षेत्र में बस असंतुलित होकर पलट गई।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अनुराग सिंह, डीएसपी जटाशंकर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। पुलिस की तत्परता के चलते बड़ी जनहानि टल गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!