Barabanki Bus Accident: बाराबंकी में बड़ा हादसा, चलती बस पर गिरा पेड़, 5 लोगों की मौत

Barabanki Bus Accident: बाराबंकी में आज सुबह बस हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत की सूचना आई है।

Gausiya Bano
Published on: 8 Aug 2025 12:53 PM IST (Updated on: 8 Aug 2025 4:07 PM IST)
Barabanki Bus Accident
X

Barabanki Bus Accident

Barabanki Bus Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज, शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के चलते चलती रोडवेज बस पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे चालक सहित पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं और कई अभी भी बस के अंदर फंसे हैं। फिलहाल मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पहुंची चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

वीडियो बना रहे युवक पर भड़क गई महिला

यह बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही बस के आगे वाले हिस्से पर पेड़ गिर पड़ा, जिससे बड़ा हादसा हो गया। पेड़ इतना भारी था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और एक युवक हादसे का वीडियो बनाने लगा, जिस पर बस के अंदर फंसी एक महिला भड़क गई। महिला ने कहा कि हम मर रहे हैं और आप वीडियो बना रहे हैं। आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद नहीं कर सकते हैं, जिससे हम लोग बाहर निकल पाए।

मरने वालों में 3 महिला टीचर

इस दर्दनाक हादसे में अभी तक कुल 5 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। जिसमें 3 महिला टीचर हैं। दो मृतकों की पहचान शिक्षा मल्होत्रा और अनोज के रूप में हुई। शिक्षा मल्होत्रा प्राथमिक स्कूल कादीपुर में तैनात थीं। ड्राइवर और एक अन्य टीचर की पहचान अब तक नहीं पाई है।

बस हादसे में घायल एक महिला टीचर ने बताया कि वो सभी टीचर्स हैदरगढ़ में अपने-अपने स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन बाराबंकी में हरख चौराहे के पास अचानक चलती बस पर पेड़ गिर गया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!