TRENDING TAGS :
गर्भाधारण से पहले डॉक्टर की सलाह पर लें विटमिन की गोली
Lucknow News: केजीएमयू में 27 स्थापना दिवस के दौरान पीडियाट्रिक के विषेशज्ञों ने साझा की बच्चों के बीमारियों से सम्बंधित इलाज
(File Photo)
Lucknow News: मां के गर्भस्थ शिशु को घातक सिंड्रोम स्पाइना बिफिडा से बचाया जा सकता है। इसके लिए महज गर्भवतियों को आसान सा उपाय करना है,उन्हें गर्भाधारण करने से पहले डॉक्टर की सलाह पर ही विटमिन की गोली का खानी चाहिए। इससे शिशु को जन्मजात बीमारी से बचाया जा सकता है। यह जानकारी मुंबई के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. संतोष जे कर्माकर ने दी।
स्पाइना बिफिडा एक न्यूरल ट्यूब दोष है
शनिवार को केजीएमयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग का 27वां स्थापना दिवस मनाया गया। शताब्दी भवन के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम की शुरुआत हुई । डॉ. संतोष जे कर्माकर ने बताया कि स्पाइना बिफिडा एक न्यूरल ट्यूब दोष है। जिसमें गर्भ में बच्चे की रीढ़ की हड्डी ठीक से विकसित नहीं हो पाती है। इससे इस हड्डी में एक गैप आ जाता है। या आम भाषा में कहें तो रीढ़ की हड्डी में छेद बन जाता है।
आयरन से बीमारी का खतरा हो सकता है कम
केजीएमयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ.जेडी रावत ने बताया कि जिन महिलाओं में आयरल और विटामिन की कमी होती है, उनसे जन्में शिशुओं में इसकी आशंका ज्यादा होती है। यदि महिला गर्भधारण करने से दो महीने पहले से ही विटामिन की गोली खाने लगे तो इस बीमारी का खतरा 80 फीसदी तक कम हो जाता है। केजीएमयू में इस बीमारी की सर्जरी होती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!