×

Lucknow News: 'मां काम पर गई थी… बेटी ने खत्म कर ली जिंदगी', लखनऊ में 17 साल की छात्रा ने लगाई फांसी, कमरे में बंद मिला शव

Lucknow News: लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में 17 वर्षीय छात्रा अंशिका ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त वह घर में अकेली थी, मां और भाई काम पर गए थे। शाम को लौटने पर मां ने बेटी का शव कमरे में पाइप से लटका पाया। सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 July 2025 10:39 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Girl Suicide 17 Year Old Student Hangs Herself Alone at Home in Sarojini Nagar

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इलाके की रहने वाली अंशिका नाम की एक 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि जिस वक्त छात्रा ने फांसी लगाई, उस दौरान मां घरेलू काम पर और भाई डिलीवरी की नौकरी पर गया था। अकेली अंशिका ने बंद कमरे में अपनी जान दे दी। जब शाम को मां लौटी और दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो उन्हें अनहोनी का एहसास हुआ। जैसे-तैसे अंदर पहुंचीं, तो बेटी को पाइप के सहारे दुपट्टे से लटके देखा। चीख-पुकार मच गई, पड़ोसी दौड़े और फिर पुलिस बुलाई गई। पुलिस का कहना है कि मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मां काम पर और भाई ड्यूटी पर गया था, घर में अकेली थी अंशिका

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू नई बस्ती में 17 वर्षीय अंशिका अपनी मां और भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी। वह एक निजी स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी। बुधवार सुबह रोज़ की तरह उसकी मां उर्मिला काम पर निकल गईं, जो सैनिक सोसाइटी में घरेलू काम करती हैं। भाई शुभम एक प्राइवेट कंपनी में डिलीवरी बॉय है। घर पर उस समय अकेली अंशिका थी।

काम से लौटी मां को बंद मिला घर का दरवाजा

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अंशिका की मां उर्मिला अपने काम से घर वापस लौटीं तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने टूटी जाली से हाथ डालकर कुंडी खोली। जैसे ही वह कमरे के भीतर गईं तो देखा कि अंशिका पंखे के पाइप से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई है। यह नजारा देखकर मां उर्मिला के होश उड़ गए। इसी बीच उनके चीखने पर पड़ोसी दौड़कर आए।

सूचना पर पहुंची पुलिस, आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस

पड़ोसियों की मदद से अंशिका के भाई शुभम और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर सरोजनी नगर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंशिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

पिता की पहले ही हो चुकी थी मौत, अब परिवार टूटा

जानकारी के अनुसार, दो साल पहले अंशिका के पिता बैजनाथ की मौत हो चुकी है। इसके बाद मां और भाई ने मेहनत करके घर संभाला। अंशिका पढ़ाई में होशियार थी, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। पुलिस अब स्कूल, दोस्तों और मोबाइल डेटा की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह साफ हो सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!