TRENDING TAGS :
Lucknow में बढ़ा प्रदूषण! लालबाग-तालकटोरा की हवा सबसे खराब, दीपावली के बाद और बिगड़ेंगे हालात
Lucknow News: लखनऊ में दीपावली से पहले ही वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। लालबाग और तालकटोरा की हवा सबसे खराब पाई गई है। दीपावली के बाद प्रदूषण और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ में सुबह-शाम गुलाबी ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। दीपावली से ठीक एक दिन पहले वायु प्रदूषण 'ऑरेंज जोन' (Orange Zone) में पहुंच गया है। शहर में लालबाग और तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा खराब हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि दीपावली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) और बढ़ेगा।
लालबाग और तालकटोरा की हवा खराब
रविवार को सुबह के समय लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) यलो जोन में 148 दर्ज किया गया।सभी 6 मॉनिटरिंग स्टेशनों में लालबाग और तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की हवा 'खराब' श्रेणी में है। लालबाग में एक्यूआई (209) और तालकटोरा में (206) दर्ज किया गया। जबकि अलीगंज (130), अंबेडकर यूनिवर्सिटी (128), कुकरैल (114) और गोमतीनगर (104) में प्रदूषण का स्तर यलो जोन में बना हुआ है।
शनिवार को और बढ़ेगा प्रदूषण स्थर
इस दौरान पीएम 10 और पीएम 2.5 जैसी हानिकारक गैसों का प्रभाव सबसे अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार को लखनऊ का औसत एक्यूआई 149 दर्ज किया गया था। शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक) और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया था। वहीं अधिकतम आर्द्रता 84 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 47 फीसदी दर्ज की गई थी।
दीपावली के बाद और बिगड़ेंगे हालात
मौसम विभाग के अनुमान अनुसार रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। लखनऊ में दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता का स्तर कई साल से खराब हो जाता है, पिछले साल 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के दिन एक्यूआई 182 था, लेकिन इसके ठीक दूसरे दिन 1 नवंबर को लखनऊ का एक्यूआई 306 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। इस दौरान कुछ जगह प्रदूषण का स्तर बहुत खतरनाक श्रेणी में भी पहुंच गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!