TRENDING TAGS :
सांस लेना हुआ मुश्किल! 300 पार पहुंचा AQI, दीपावली से पहले NCR में वायु प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Delhi Air Pollution: दीपावली से पहले दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों में AQI 300 के पार, लोगों की सेहत पर मंडराया खतरा।
Delhi Air Pollution
Delhi Air Pollution: दीपावली से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण तेजी से खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है। हालिया आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार चला गया है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है।
नोएडा के इलाकों में स्थिति चिंताजनक
नोएडा के सेक्टर-62 में AQI 244, सेक्टर-1 में 286 और सेक्टर-116 में 290 दर्ज किया गया। सबसे अधिक प्रदूषण सेक्टर-125 में देखा गया, जहां AQI 319 तक पहुंच गया। यह ‘गंभीर’ श्रेणी के बेहद करीब है, जिससे लोगों की सांस लेना मुश्किल हो गया है।
दिल्ली की हवा और भी जहरीली
राजधानी दिल्ली की स्थिति और भी खराब है। ओखला फेज-2 में AQI 223, पुसा में 277, और मुनकद में 282 रहा। वहीं वज़ीरपुर में AQI 359, बवाना में 312, और आनंद विहार में 379 तक पहुंच गया। यह स्तर सीधे तौर पर ‘गंभीर’ प्रदूषण की चेतावनी देता है।
गाजियाबाद में भी हालात खराब
गाजियाबाद के वसुंधरा में AQI 290, इंदिरापुरम में 298, संजय नगर में 325 और लोनी में 351 दर्ज किया गया। पूरे जिले में औसतन AQI 300 के पार चला गया है। जिससे हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है।
GRAP स्टेज-1 लागू, प्रशासन सक्रिय
वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-1 लागू कर दिया गया है। सुबह से ही सड़कों पर प्राधिकरण की टीमें सक्रिय हैं। धूल को नियंत्रित करने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ढकाव, कूड़ा जलाने पर सख्ती और सड़कों की धुलाई जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को सलाह दी है कि जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें, खासकर बच्चे, बुजुर्ग और सांस के रोगी। बाहर निकलते समय एन-95 मास्क का प्रयोग करें ताकि प्रदूषित हवा से बचाव किया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!