TRENDING TAGS :
यूपी की हवा हुई ‘जानलेवा’! तीन गुना बढ़ी प्रदूषकों की मात्रा, मौसम में बदलाव के आसार नहीं
UP Air Pollution: मौसम विभाग के मुताबिक दीपावली तक मौसम साफ ही रहेगा। तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। अक्टूबर माह के अंत तक मौसम के मिजाज यूं ही बना रहेगा।
Uttar Pradesh Air Pollution
UP Air Pollution: उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई हो जाने के बाद मौसम में ठंडक घुलने लगी है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और तपिश के दौर से राहत मिली है। लेकिन हल्की ठंडक के बीच यूपी की हवा प्रदूषित हो जाने से सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दीपावली तक मौसम साफ ही रहेगा। तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है।
अक्टूबर माह के अंत तक मौसम के मिजाज यूं ही बना रहेगा। सुबह और शाम ठंडक का एहसास होगा। दिन में तेज और चटकीली धूप खिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार सुबह और शाम के समय मध्यम स्तर की नमी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होगी। रात के समय पारा 21 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। वहीं दीपावली के दिन आतिशबाजी होने के बाद रात के तापमान में एक या दो डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
हवा में ठंडक के साथ घुलने लगा प्रदूषण
उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंडक की दस्तक के साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। सड़कों पर जाम, हवा के शांत होने से यूपी के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में पहुंचती जा रही है। बीते 10 दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 से बढ़कर 226 तक पहुंच गया है। इस अवधि में हवा में प्रदूषकों की मात्रा में तीन गुना इजाफा हुआ है।
बीते 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांत में पीएम 2.5 और पीएम 10 मुख्य प्रदूषकों में शामिल रहे। हवा के शांत होने के कारण प्रदूषकों के स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। माना जा रहा है कि शनिवार को यह स्तर 300 के करीब पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दस तक मौसम शुष्क ही रहेगा। बदलाव की कोई संभावना नहीं है। हालांकि सुबह और रात की हल्की ठंड बदस्तूर जारी रहेगी। राज्य में अब बारिश के आसार नहीं हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!