कॉल पर इमरजेंसी कहकर एम्बुलेंस को KGMU बुलाया, आते ही बदमाशों ने रॉड से किया हमला, FIR दर्ज कर जांच नें जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के KGMU ट्रामा सेंटर पर फर्जी इमरजेंसी कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाकर चालक आयुष सिंह पर लोहे की रॉड से हमला किया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Aug 2025 11:24 AM IST
कॉल पर इमरजेंसी कहकर एम्बुलेंस को KGMU बुलाया, आते ही बदमाशों ने रॉड से किया हमला, FIR दर्ज कर जांच नें जुटी लखनऊ पुलिस
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ को अपराध मुक्त करने का दावा कर रही राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस का अपराधियों में कोई खास खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। आए दिन खुलेआम हो रही दबंगई और मारपीट से जुड़े मामले सामने आने के बाद अब लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र से इसी दबंगई से जुड़ा मामला सामने आया है, जहां कुछ दबंग किस्म के लोगों ने एम्बुलेंस चालक को कॉल करके देर रात एम्बुलेंस बुलवाई और फिर एम्बुलेंस के पहुंचते ही दबंगों ने एम्बुलेंस चालक को घेरकर बेरहमी से पीट दिया। घटना के बाद लहूलुहान हालत में एम्बुलेंस चालक मौके पर ही गिर गया। स्थिति बिगड़ती देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित एम्बुलेंस चालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कॉल पर इमरजेंसी बताकर बुलाया गया था चालक

लखनऊ के जानकीपुरम स्थित सेक्टर 8 के रहने वाले आयुष सिंह ने बताया कि वो प्राइवेट एम्बुलेंस चलाने का काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर की ओर से बताया गया कि एक मरीज को KGMU के ट्रामा सेंटर से लोहिया अस्पताल ले जाना है, इमरजेंसी है, इसलिए तुरंत आना पड़ेगा। पीड़ित ने बताया कि मौके पर उसने सरकारी एम्बुलेंस से मदद लेने की सलाह दी लेकिन कॉलर ने भुगतान करने की बात कहकर प्राइवेट एम्बुलेंस लाने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि कॉल कटने के बाद वह एम्बुलेंस लेकर KGMU ट्रामा सेंटर के गेट संख्या 17 पर पहुंच गया।

दुकानदान की मिलीभगत से बदमाशों ने की पिटाई, लोहे की रॉड से किया हमला

पीड़ित का कहना है कि KGMU के गेट संख्या 17 पर पहुंचते ही गेट के पास प्लास्टिक के डिब्बों की दुकान लगाने वाले शिवम नाम के युवक ने अपने अन्य बदमाश साथियों के साथ मिलकर एम्बुलेंस का रास्ता रोका और फिर पीड़ित को नीचे उतारकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित कुछ समझ पाता इससे पहले पीछे से बदमाशों ने लोहे की रॉड से सिर व शरीर के अन्य भागों पर कई वार किए, जिससे पीड़ित लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। उसके बाद बदमाशों ने एक राय होकर लातघूसों से बेरहमी से पीड़ित की पिटाई की। पीड़ित का कहना है कि घटना के दौरान आसपास भीड़ जमा होती देख सभी बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

घायल के सिर में लगे कई टांके, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के सिर में गहरी चोट होने की वजह से कई टांके लगाए गए हैं। इंस्पेक्टर चौक का कहना है कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर आरोपी शिवम व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 126(2), 115(2) व 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस टीम मामले की जांच करते हुए फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्दी मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!