Lucknow News: खुले ट्रांसफॉर्मर के करंट से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से मातम में बदला रविवार

Lucknow News: लखनऊ के फूलबाग इलाके की शंकरपुरी कॉलोनी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने झकझोर दिया। कॉलोनी के पार्क में लगे एक खुले बिजली ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आकर 8 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 27 July 2025 12:43 PM IST (Updated on: 27 July 2025 2:34 PM IST)
Lucknow News: खुले ट्रांसफॉर्मर के करंट से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से मातम में बदला रविवार
X

Lucknow transformer accident

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के फूलबाग इलाके की शंकरपुरी कॉलोनी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने झकझोर दिया। कॉलोनी के पार्क में लगे एक खुले बिजली ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आकर 8 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न केवल बच्चे के परिवार को, बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है। हादसे के बाद बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।

बॉल उठाने के दौरान बच्चे को लगा करंट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की सुबह कॉलोनी के बच्चे रोज की तरह पार्क में खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते समय बॉल ट्रांसफॉर्मर के पास चली गई। आठ वर्षीय फहद बॉल उठाने के लिए ट्रांसफॉर्मर के पास गया। वह जैसे ही उसके करीब पहुंचा, अचानक तेज करंट के झटके से ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया। यह दृश्य देखकर बच्चों और पास खड़े लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह साहस जुटाकर फहद को ट्रांसफॉर्मर से अलग किया और आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फहद के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

कॉलोनीवासियों में घटना से गुस्सा

इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का आरोप है कि ट्रांसफॉर्मर समय से खराब स्थिति में था। उसका गेट टूटा हुआ था और कोई भी आसानी से उसके संपर्क में आ सकता था। कॉलोनी निवासियों ने कई बार बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग ने न तो कोई निरीक्षण किया और न ही ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित किया गया। एकस्थानीय निवासी ने बताया कि हमने कई बार फोन करके और लिखित शिकायत देकर विभाग को बताया कि ट्रांसफॉर्मर बच्चों के खेल क्षेत्र में है। उसका गेट खुला पड़ा है। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज अगर समय रहते कुछ किया गया होता, तो फहद हमारे बीच होता।

पिता ने वीडियो कॉल पर देख चेहरा

फहद के पिता सऊदी अरब में है। उन्हें परिजनों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्हें वीडियो कॉल करके बेटे का चेहरा दिखाया। इस दौरान फहद के पिता और परिजन रोते बिलखते रहें। तीन भाइयों में फहद सबसे बड़ा था। उससे छोटे दो भाई फरहान और अजान हैं। अधिशासी अभियंता हुसैनगंज अनिल कुमार भारती ने बताया कि हुसैनगंज खंड के 33/11 केवी विधानसभा उपकेंद्र के शंकरपुरी कॉलोनी में में 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगा है। उसके चारों ओर बैरिकेडिंग है। आज उसमें एक गेंद चली गयी थी। बच्चा बैरिकेडिंग का गेट खोलकर अंदर चला गया। उसको फ्यूज यूनिट से करंट लग गया। उसकी अस्पताल में मौत हो गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!