TRENDING TAGS :
'Free Fire' की लत से गई 13 साल के मासूम की जान! लखनऊ में मोबाइल गेम खेलते-खेलते मौत, मचा हड़कंप
लखनऊ में 13 साल के बच्चे की फ्री फायर खेलते वक्त मौत हो गई। बहन ने समझा सो गया, लेकिन सुबह मृत मिला। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
Lucknow Tragedy 13 Year Old Boy Dies While Playing Free Fire Game Family Thought He Was Sleeping
Lucknow News: लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 13 साल का बच्चा मोबाइल गेम खेलते-खेलते मौत के आगोश में चला गया। परिवार को लगा कि वह सो गया है लेकिन जब सुबह बहन ने उसे उठाने की कोशिश की तो उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था। घटना इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के परमेश्वर एन्क्लेव, शिवाजीपुरम की है। मृतक बच्चे की पहचान विवेक कश्यप के रूप में हुई है, जो फ्री फायर गेम का शौकीन था। परिजनों ने बताया कि वह देर रात तक गेम खेलने में डूबा रहता था और किसी से बात नहीं करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके।
मोबाइल गेम बना मौत का कारण, बहन ने समझा सो गया था
मूल रूप से सीतापुर जिले के नैमिष ठाकुर नगर का रहने वाला विवेक कश्यप अपनी मां प्रेम कुमारी और तीन बहनों अंजू, चांदनी और पिंकी के साथ लखनऊ में किराए के घर में रहता था। पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी मां और बेटियों पर आ गई थी। विवेक पढ़ाई के साथ तकरोही की परचून दुकान पर काम करता था। उसकी बहन चांदनी के मुताबिक, काम से लौटने के बाद वह सीधे मोबाइल गेम खेलने लगता था। रात 10 से 11 बजे तक फ्री फायर गेम में डूबा रहता था। घटना वाली रात भी वह देर तक खेलता रहा। बहन को लगा कि खेलते-खेलते सो गया होगा, उसने उसका फोन चार्जिंग में लगाया और उसे चादर ओढ़ा दी। लेकिन सुबह जब खाना खिलाने उठाया तो विवेक की कोई हरकत नहीं हुई। परिवार ने तुरंत पड़ोसियों की मदद से उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गेमिंग की लत ने बदल दी दिनचर्या, बढ़ा तनाव और चिड़चिड़ापन
परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में विवेक का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था। वह किसी से बात नहीं करता था और हर वक्त फोन में लगा रहता था। अगर कोई बीच में कुछ बोलता, तो वह गुस्सा करने लगता था। बहनों ने कई बार मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन वह झगड़ने लगता था। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑनलाइन गेम्स में लगातार दिमागी दबाव, नींद की कमी, और मानसिक थकान बच्चों के शरीर पर बुरा असर डाल सकती है। ऐसे मामलों में हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस स्ट्रोक या हार्ट फेलियर जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं। हालांकि पुलिस ने साफ कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही असली कारण स्पष्ट होगा।
फ्री फायर और पबजी जैसे गेम बन रहे खतरा, पुलिस ने दी चेतावनी
विवेक की मौत ने एक बार फिर ऑनलाइन गेमिंग की खतरनाक लत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फ्री फायर और पबजी जैसे गेम बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति और मानसिक अस्थिरता को बढ़ा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन गेम्स में जीत की लत बच्चों को वर्चुअल दुनिया के तनाव में फंसा देती है। लखनऊ पुलिस ने इस घटना के बाद अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के मोबाइल उपयोग पर नियंत्रण रखें, और समय-समय पर उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें। विवेक की मौत ने इलाके में मातम फैला दिया है। लोग कह रहे हैं 'अगर समय रहते मोबाइल की लत पर रोक लगाई गई होती, तो शायद आज यह मासूम ज़िंदा होता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!