×

Air Force रेंज के पास मिला 2 दिन पुराना शव: लखनऊ में किसान पथ की सर्विस लेन पर सनसनी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में किसान पथ की सर्विस लेन पर दो दिन पुराना एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव एयर फोर्स रेंज के पास मिला। दुर्गंध आने के बाद राहगीरों की सूचना पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और पुलिस शव की पहचान और मौत की वजह तलाश रही है। जांच जारी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 July 2025 8:51 PM IST
Lucknow news
X

Dead Body Found Near Air Force Range in Lucknow Police BKT Forensic Probe Underway

Lucknow News: लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसान पथ की सर्विस लेन पर शनिवार को एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव एयरफोर्स शूटिंग रेंज की बाउंड्री वॉल के पास पड़ा था, जिसे राहगीरों ने शनिवार शाम दुर्गंध आने पर देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर पर नीली जींस और नीली शर्ट थी। सूचना मिलते ही बीकेटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच में सामने आया कि शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक, शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और मौत के पीछे की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Air Force शूटिंग रेंज के पास पड़ा मिला शव

शनिवार शाम करीब 5 बजे किसान पथ की सर्विस लेन पर स्थित इंदौरा बाग चौकी से सौ मीटर की दूरी पर एक अज्ञात शव पड़ा मिला। यह स्थान एयर फोर्स शूटिंग रेंज की बाउंड्री वॉल के पास है। स्थानीय लोगों को वहां से तेज दुर्गंध आने लगी, जिससे उन्हें शव होने का शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक की पहचान अभी भी अधूरी, कपड़ों से सुराग मिलने की कोशिश

शव की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक ने नीली शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी। पुलिस शव की जेब और आसपास के इलाके से कोई दस्तावेज या पहचान पत्र मिलने की कोशिश कर रही है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर नमूने एकत्र किए गए हैं।

इंस्पेक्टर बीकेटी बोले- शव दो दिन पुराना लग रहा है

बीकेटी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार शव लगभग दो दिन पुराना प्रतीत होता है। राहगीरों ने दुर्गंध महसूस की और पुलिस को सूचित किया। शव की स्थिति काफी खराब थी और यह जमीन पर उल्टा पड़ा था। मौत के पीछे हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा सकता, हालांकि स्पष्टता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत हादसे में हुई है या किसी ने जानबूझकर उसकी हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में पूछताछ शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब शव की पहचान के लिए थानों में सूचना भेजने के साथ ही पोस्टर तैयार करवा रही है, ताकि कोई रिश्तेदार या परिचित सामने आ सके। स्थानीय लोग भी शव को पहचान नहीं पाए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!