×

Lucknow News: अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में नशे का बड़ा खेल बेनकाब! FSDA की रेड में 1.10 लाख की ड्रग्स जब्त, दुकान सील

Lucknow News: लखनऊ में FSDA की टीम ने अमीनाबाद दवा मंडी में छापा मारकर नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। दो थोक दुकानों की जांच में अनियमितताएं पाई गईं। एक दुकान सील कर दी गई और 1.10 लाख की नशीली दवाएं जब्त की गईं। जांच आगे भी जारी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 July 2025 9:10 PM IST (Updated on: 18 July 2025 9:10 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow FSDA Raids Drug Shops in Aminabad Seals Store and Seizes Narcotic Medicines 

Lucknow News: लखनऊ में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन FSDA की टीम ने नशे की दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अमीनाबाद की दवा मंडी में छापेमारी कर टीम ने दो प्रमुख थोक औषधि प्रतिष्ठानों की जांच की, जिनमें अनियमितता पाए जाने पर एक दुकान को सील कर दिया गया। छापेमारी में लगभग 1.10 लाख रुपये मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की गईं और उनके विक्रय पर तत्काल रोक लगा दी गई। यह अभियान राजधानी में बढ़ते ड्रग्स के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के लिए चलाया जा रहा है।

New Manglam Agency पर सीलिंग, प्रोपराइटर को नोटिस

FSDA की संयुक्त टीम औषधि निरीक्षक संदेश मौर्य और विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले अमीनाबाद स्थित मेडिसिन मार्केट में New Manglam Agency पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि प्रतिष्ठान नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं की बिक्री में गड़बड़ियों में लिप्त है। रिकॉर्ड में भारी अनियमितताएं सामने आने पर टीम ने दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। दुकान के बाहर नोटिस चस्पा किया गया और प्रोपराइटर कोमल शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया।

Maruti Drug Agency पर मिली गड़बड़ी, लाखों की दवाएं फ्रीज

इसके बाद टीम Maruti Drug Agency पहुंची, जहां जांच में यह पाया गया कि फर्म के पास नशीली दवाओं की खरीद संबंधी रजिस्टर तो हैं, लेकिन बिक्री से संबंधित कोई वैध अभिलेख मौजूद नहीं थे। इस पर 1.10 लाख रुपये मूल्य की नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं जब्त (फ्रीज) कर दी गईं। साथ ही चार संदिग्ध दवाओं के सैंपल को विश्लेषण के लिए संग्रहित किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

जांच के घेरे में आईं नशीली दवाएं

टीम ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित व संदेहास्पद दवाएं बरामद कीं, जिनमें शामिल हैं:

1. Ultraking टैबलेट्स – 335 स्ट्रिप

2. Tricare Bufestim 2ml – 385 वायल

3. Nex Dol-P टैबलेट्स – 46 स्ट्रिप

4. Flutax-AL टैबलेट्स – 1 स्ट्रिप

5. Nex Dal-100 Sujatim – 280 वायल

6. Asiclopam-EC टैबलेट्स – 17 स्ट्रिप

7. Cromide Forte टैबलेट्स – 60 स्ट्रिप

FSDA ने स्पष्ट किया कि इन दवाओं का अवैध उपयोग नशे की लत बढ़ाने में होता है, जिससे युवाओं में ड्रग एडिक्शन की समस्या गंभीर हो रही है।

टीम ने दी सख्त चेतावनी, अभिलेख नहीं दिए तो होगी अगली कार्रवाई

सहायक आयुक्त (औषधि) बृजेश कुमार के नेतृत्व में चल रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य राजधानी में ड्रग्स के अवैध व्यापार पर नकेल कसना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि संबंधित फर्में समय रहते बिक्री अभिलेख नहीं प्रस्तुत करती हैं तो उनके खिलाफ अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में अभियान और तेज होगा, जिससे नशे की दवाओं का जाल पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!