×

Lucknow News: लखनऊ में ड्रग्स का 'सुपर स्कैंडल'! नारकोटिक्स और ठाकुरगंज पुलिस ने महिला समेत 4 तस्कर किए गिरफ्तार, 10 करोड़ का माल बरामद

Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में नारकोटिक्स और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक महिला समेत 4 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने चरस, मार्फिन, मैफेड्रान और गांजे की भारी खेप जब्त की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 July 2025 8:07 PM IST
Lucknow News
X

10 Crore Drug Bust in Lucknow thakurganj area Narcotics and Police Nab 4 Including Woman

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गऊघाट चौकी इलाके में नशे का धंधा बेहद शातिराना तरीके से फल-फूल रहा था। लेकिन नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने इस गोरखधंधे पर तगड़ा हमला किया है। एक साथ हुई रेड में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने 1 महिला समेत कुल चार तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया है।

10 करोड़ की नशीली खेप बरामद

पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई में जो मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, उनमें अवैध चरस 252 ग्राम, मार्फिन 1.015 किलोग्राम, मैफेड्रान 6 ग्राम और गांजा 5.5 किलोग्राम शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, इस नशीले माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ 29 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक मानी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का नेटवर्क खंगालने में जुटी टीम

पुलिस के हत्थे चढ़े नेहा निषाद, आयुष, श्रवण कुमार और सुफियान नाम के चारों आरोपी लंबे समय से नशे के काले कारोबार में संलिप्त थे। बताया जाता है कि ये लोग बेहद चालाकी से ड्रग्स की डिलीवरी और लेन-देन को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 1 चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर, 4 मोबाइल फोन, चेक बुक, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और डेबिट कार्ड भी बरामद किए गए हैं, जिससे पुलिस टीम इनके नेटवर्क और फाइनेंसिंग के बारे में अहम जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

पुलिस की कार्रवाई से अन्य गिरोहों में हड़कंप

संयुक्त ऑपरेशन के बाद अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को तोड़ने में जुट गई है। इस कार्रवाई से न केवल ठाकुरगंज बल्कि आसपास के इलाकों में सक्रिय अन्य नशा तस्करों में भी खलबली मच गई है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि इस गैंग का कोई कनेक्शन अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से तो नहीं है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!