लखनऊ कैंट में फिर दिखा तेंदुआ: 72 घंटे बाद दोबारा दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

लखनऊ कैंट क्षेत्र में 72 घंटे बाद फिर तेंदुआ दिखाई दिया। रुचि खंड के लोगों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वन विभाग ने तीन टीमें लगाई हैं और माइक से लोगों से रात में घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 Sept 2025 11:35 PM IST
Lucknow News
X

Leopard Spotted Again in Lucknow Cantonment After 72 Hours Forest Department on High Alert

Lucknow News: लखनऊ में तेंदुए की दस्तक ने एक बार फिर लोगों को सहमा दिया है। 72 घंटे बाद बुधवार को कैंट इलाके के रुचि खंड में तेंदुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने उसे सड़क किनारे घूमते हुए देखा और मोबाइल में उसकी फोटो कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तस्वीर सामने आते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वन विभाग की टीम ने तुरंत सक्रिय होकर इलाके में माइक से अनाउंसमेंट किए और लोगों से रात में घरों से बाहर न निकलने की अपील की। तीन विशेष टीमें तैनात की गई हैं और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। बावजूद इसके तेंदुआ अब तक न तो कैमरे में आया है और न ही टीम के सामने।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तेंदुए की फोटो, बढ़ी दहशत

रुचि खंड के निवासियों ने बुधवार को तेंदुए की मौजूदगी का प्रमाण देते हुए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की। फोटो में तेंदुआ पेड़ की डाली के पास खड़ा नजर आ रहा था। तस्वीर वायरल होते ही लोगों में दहशत फैल गई। खास बात यह है कि 21 सितंबर को भी कैंट क्षेत्र में तेंदुआ नजर आया था, जब एक कार सवार ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। उसके बाद से वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। लेकिन अब दोबारा तस्वीर सामने आने से लोग यह मानने लगे हैं कि तेंदुआ इलाके में ही घूम रहा है और खतरा अब भी टला नहीं है।

वन विभाग और पुलिस की चौकसी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तेंदुआ दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी। इलाके में माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया। खासकर बच्चों को अकेले बाहर न जाने की अपील की गई। तीन अलग-अलग टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और ट्रैप कैमरों के जरिए तेंदुए को पकड़ने की रणनीति अपनाई जा रही है। इसके साथ ही गन्ना संस्थान और आसपास के क्षेत्रों में रात-दिन गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही तेंदुआ कैमरे में कैद होगा, उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा। फिलहाल, लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध मूवमेंट या तेंदुए के दिखने पर तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचित करें।

तेंदुआ दिखने पर करें कॉल:

1- CUG: 7839434282

2- सेक्शन ऑफिसर कैंटोनमेंट: 9838583846

1 / 3
Your Score0/ 3
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!