TRENDING TAGS :
Lucknwo News: ईरान Vs इजराइल युद्ध के बीच लखनऊ पहुंचे 20 जायरीन, नम आंखों के साथ सुनाई तबाही की सारी दास्तां, बोले- भारत सरकार ने कराई वतन वापसी
Lucknow News: लखनऊ से ईरान जियारत करने पहुंचे 20 जायरीनों का काफिला ईरान से दिल्ली होते हुए लखनऊ पहुंचा। जहां इस महासंग्राम के बीच से निकलकर परिजनों से मुलाकात करने पर सभी की आंखें नम हो गईं।
Lucknow News
Lucknow News: ईरान और इजराइल के बीच छिड़े युद्ध की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों के माध्यम से सभी टास्क पहुंच रही हैं। वहां के हालात स्थानीय लोगों की मौजूदा स्थिति का हाल बता रहे हैं। इसी बीच ईरान में फंसे भारतीय लोगों की वतन वापसी का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच लखनऊ से ईरान जियारत करने पहुंचे 20 जायरीनों का काफिला ईरान से दिल्ली होते हुए लखनऊ पहुंचा। जहां इस महासंग्राम के बीच से निकलकर परिजनों से मुलाकात करने पर सभी की आंखें नम हो गईं। उन्होंने नम आंखों के साथ ईरान की तबाही की दास्तां सुनाई, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
जियारत के लिए करवान-ए- नूर टूर्स के साथ ईरान पहुंचे थे 96 जायरीन
वतन वापसी करके लखनऊ पहुंचे परिवारों ने बताया कि करवान-ए- नूर टूर्स के साथ कुल 96 जायरीन ईरान जियारत करने पहुंचे थे, जिसमें से 20 लोगों का काफिला दिल्ली होते हुए लखनऊ पहुंचा। उन्होंने वहाँ के हालात बताते हुए कहा कि बीते 11 जून को वे लखनऊ से ईरान जियारत के लिए पहुंचे थे। 12 जून की शाम को ही ईरान पर अटैक हो गया था। जायरीनों ने बातचीत में बताया कि शुरुआती हमले के दौरान ईरान के हालात काफी बिगड़ गए थे। ऐसे मौके पर वतन वापसी बेहद मुश्किल लग रही थी लेकिन भारत सरकार और एंबेसी ने हमारा हौसला बढ़ाया। एम्बेसी की सक्रियता के चलते वे वतन लौट सके।
ऑपेरशन सिंधु के तहत हुई वतन वापसी, भारत सरकार का जायरीनों ने जताया आभार
लखनऊ लौटे जायरीनों के जत्थे ने बातचीत में बताया कि हमले के बीच बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने सभी भारतीयों को वापस लाना शुरू किया। भारत सरकार की ओर से चलाये गए 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत आज हम सभी की वतन वापसी कराई जा रही है। जायरीनों ने कहा कि इंडियन एंबेसी और भारत सरकार ने हमारी वतन वापसी में पूरी मदद की। ईरान से भारत तक का सफर तय करने में हर जगह सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिला। सभी ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमें ऐसी ही सरकार चाहिए जो अपने नागरिकों की मदद करे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने हमारे खाने-पीने से लेकर होटल में रहने व तमाम व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा।
'जैसे हमारी हुई वतन वापसी वैसे ही बीमार पति को भी भारत लाए सरकार'
ईरान से लखनऊ वापस आईं जायरीन कनीज सोगरा को देखकर परिजनों की आंखें नम हो गयी। उन्होंने बताया कि वो आने बेटे के साथ लखनऊ वापस आ गयी लेकिन 44 वर्षीय उनके पति मुजाबीर हुसैन ईरान में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति शुगर के मरीज हैं और उन्हें अचानक घबराहट होने लगती है। ऐसे में उनकी दवा खत्म हो गयी तो दिक्कत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से अपील है कि जैसे हम सभी की वतन वापसी कराई है, वैसे ही जल्द से जल्द उन्हें भी भारत ले आएं। ईरान से लौटे अपने लोगों को देखकर परिवार वालों के चेहरे खिल उठे और सभी ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।
'मिसाइल गिरते और बम गिरते लाइव देखा, अंदर था खौफ'
जायरीनों ने अपनी नम आंखों के साथ ईरान के मौजूदा हालात बताए। उन्होंने बताया कि हमारे लिए होटल की बसों जैसी तमाम व्यवस्थाएं की गई थीं। लखनऊ से गए ग्रुप में 96 लोग थे, जिन्हें दो हिस्सों में भारत लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमने ईरान पहुंचने के बाद पहली बार बम गिरते व मिसाइल को हवा में निस्तोनाबूद होते हुए लाइव देखा। ऐसा दृश्य भारत में कभी देखने को नहीं मिला। ईरान के हालात अंदर ही अंदर डर और खौफ पैदा कर रहे थे। वहां के हालात देखकर वतन वापसी की उम्मीद छोड़ चुके थे लेकिन भारत सरकार और ईरान के लोगों ने पूरी मदद की। उन्होंने कहा कि इस युद्ध के माहौल में परिवार वालों की चिंता काफी बढ़ गई थी लेकिन अब अपने घर पहुंच के हम लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!