TRENDING TAGS :
Lucknow news : भाईचारा सम्मेलन करेगा भीम आर्मी एकता मिशन, धर्मगुरु होंगे शामिल
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद और कुलदीप भार्गव समेत कई धर्मगुरु शामिल रहेंगे। पत्रकार वार्ता में धर्म गुरु मौलान कल्बे जवाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं और आपसी सदभावना भाईचारा पर बातें की जाएगी।
Lucknow news : भीम आर्मी एकता मिशन 22 जून को बड़े इमामबाड़ा में भाईचारा सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद और कुलदीप भार्गव समेत कई धर्मगुरु शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता में धर्म गुरु मौलान कल्बे जवाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं और आपसी सदभावना भाईचारा पर बातें की जाएगी।
अन्य धर्मों के लोग शामिल होगे
इस कार्यक्रम में विभिन्न विचारधारा शिया सुन्नी के अलावा अन्य धर्मों के लोग शामिल रहेंगे। शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा जो भेदभाव आपस में हो रहा है, यह नहीं होना चाहिए। मोहब्बत का पैगाम लोगों तक पहुंचना है और संविधान पर अमल रहना है। लेकिन संविधान को हुकूमत के जरिए से पैरों के तले रौदा जाता है।
दलितों को मंदिरों में जाने नहीं दिया जाता
धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि दलितों को मंदिरों में जाने नहीं दिया जाता है। वर्तमान समय में राम मंदिर में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया और बुलाना भूल गए जानबूझकर नहीं बुलाया गया। अब राष्ट्रपति के साथ भेदभाव हो रहा है तो दलितों के साथ क्या होगा। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का नारा कोई नहीं सुन रहा है। इस समय में कहां जा रहा है कि तुम सिर्फ हिंदू हो इंसानियत को भूल गए हो। इस कार्यक्रम से लोगों ने मोहब्बत पैदा करने के लिए यह मंच बनाया है। इसी तरह के कार्यक्रम लगातार आगे होते रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!