×

Lucknow news : लखनऊ विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा आयोजन, तैयारी पूरी

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने प्रशासनिक भवन में 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैया​रियों को लेकर समीक्षा बैठकी की। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी मानक योग प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सूर्य नमस्कार आसन और अन्य योग के आसनों को सुबह सात बजे से लेकर आठ बजे तक किया जाएगा।

Sumit Yadav
Published on: 11 Jun 2025 6:41 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow news : राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार बुधवार को विश्वविद्याल में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने प्रशासनिक भवन में 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैया​रियों को लेकर समीक्षा बैठकी की। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी मानक योग प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सूर्य नमस्कार आसन और अन्य योग के आसनों को सुबह सात बजे से लेकर आठ बजे तक किया जाएगा।

ऑडियो और वीडियो में होगाप्रसारित

कुलपति आलोक कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलाधिपति का संदेश, जो ऑडियो/वीडियो में होगा और आयोजन के दौरान प्रसारित किया जाएगा। योग दिवस पर शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्रों की सहभागिता अनिवार्य रूप से रहेगी। इस संदर्भ में लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और रायबरेली के महाविद्यालयों को कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस कार्यक्रम का जियो टैग फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराया जाएगा।

नोडल अधिकारी और योग ट्रेनर रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम में सभी जनपदों में महाविद्यालयों के छात्रों की संख्या के अनुसार एक, दो अथवा तीन नोडल अधिकारी, प्रत्येक महाविद्यालय का एक नोडल अधिकारी और योग कराने के लिए एक ट्रेनर होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की भागीदारी विशेष रूप से रहेगी।


इस थीम पर होगा योग

कुलपति ने जानकारी दी है कि कुलाधिपति के निर्देशानुसार इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम "YOGA FOR ONE EARTH, ONE HEALTH" रखा गया है। बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना, कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी, डीन योग प्रोफेसर अशोक सोनकर, डीन अभिनव गुप्त संकाय प्रो भुवनेश्वरी भारद्वाज, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर गीतांजलि मिश्रा, डीन एडमिशन प्रोफेसर पंकज माथुर, कोऑर्डिनेटर एडमिशन डॉक्टर अनित्य गौरव, डीन सीडीसी प्रोफेसर अवधेश कुमार, कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी,ऑनरेरी लाइब्रेरियन टैगोर लाइब्रेरी प्रोफेसर केया पाण्डेय,एनसीसी और एनएसएस के समन्वयक सम्मिलित हुए। इसके साथ ही शिया पीजी कॉलेज, जेएनपीजी कॉलेज, नवयुग पीजी कॉलेज, आईटी पीजी कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज और बीएसएनवी पीजी कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sumit Yadav

Sumit Yadav

मेरा नाम सुमित यादव है और मैं प्रयागराज का रहने वाला हूँ। पत्रकारिता में आने से पहले मैंने अपने करियर की शुरुआत फोटो पत्रकारिता से की थी। कैमरे के साथ काम करते-करते जब कलम भी थाम ली, तो लोगों की आवाज़ बन गया। साल 2014 में मैंने बतौर रिपोर्टर अपने पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की। इस दौरान मैंने राजस्थान पत्रिका (रायपुर), ईटीवी भारत (प्रयागराज), पत्रिका डिजिटल यूपी (प्रयागराज) और अमर उजाला (पंचकूला, चंडीगढ़) जैसे संस्थानों के साथ काम किया है। फिलहाल मैं न्यूज़ट्रैक (लखनऊ) के साथ जुड़कर पत्रकारिता का काम कर रहा हूँ और लोगों की बातों को आवाज़ देने का काम लगातार कर रहा हूँ।

Next Story