TRENDING TAGS :
Lucknow News: निर्माण कार्यों और पार्कों की स्थिति का मंडलायुक्त ने लिया जायजा, गुणवत्ता और सौंदर्यीकरण पर दिया जोर, अफसरों को दिए दिशा-निर्देश
Lucknow News: डॉ. रोशन जैकब और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं और पार्कों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
Lucknow Today News
Lucknow Today News: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं और पार्कों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत चार एकड़ में विकसित गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्क से हुई। मंडलायुक्त ने पार्क की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क की सुंदरता और संरचना को बेहतर बनाने के लिए मेंटेनेंस टेंडर शीघ्र निकाला जाए। उन्होंने कहा कि पार्क के रेनोवेशन और सिविल कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए।
इसके बाद लोकबंधु चौराहा का निरीक्षण किया गया, जहां एलडीए द्वारा रोड वाइडनिंग का कार्य किया जा रहा है। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप तय समय सीमा में पूरे किए जाएं। साथ ही, चौराहे पर लगे पुराने और जर्जर हो चुके हाई मास्क लाइट्स को तुरंत हटाकर नई हाई मास्क लाइट्स लगाने के निर्देश भी दिए। अवैध अतिक्रमण हटाने और ब्लैक टॉप रोड की चौड़ाई बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया गया।
मंडल कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण का अगला पड़ाव अवध इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम (आशियाना) रहा। यहां मंडलायुक्त ने स्टेडियम की गुणवत्ता की जांच की और अधिकारियों से कहा कि प्लेयर्स ऑफ मेंबर की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेडियम और इसमें संचालित होने वाले सभी खेलों का प्रचार-प्रसार बड़े स्तर पर किया जाए ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी और नागरिक इससे लाभान्वित हो सकें।वहीं वनस्थली पार्क का निरीक्षण करते हुए डॉ. रोशन जैकब ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्क के सुदृढ़ीकरण कार्य पेड़ों की कटाई-छंटाई के बिना किए जाएं और हरियाली को किसी भी प्रकार से क्षति न पहुंचे।निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने समग्र रूप से यह संदेश दिया कि शहर की सार्वजनिक सुविधाएं न केवल मजबूत बल्कि आकर्षक और पर्यावरण अनुकूल भी होनी चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


