Lucknow News: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने शक्तिभवन पर किया जोरदार प्रदर्शन, पावर कॉर्पोरेशन पर लगाए गंभीर आरोप

Lucknow News: बिजली कर्मचारियों ने पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद और देश बेचना बन्द करो जैसे नारे लगाए।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 May 2025 3:58 PM IST
Lucknow News
X

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने शक्तिभवन पर किया जोरदार प्रदर्शन   (photo: Newstrack.com )

Lucknow News: बिजली निजीकरण के विरोध में आज प्रदेश के समस्त जिलों और परियोजनाओं पर बिजली कर्मचारी विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। लखनऊ के शक्तिभवन पर भी बिजली कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लखनऊ के सभी लेसा कार्यालयों, मध्यांचल, ईटीआई, एसएलडीसी, ट्रांसमिशन के कर्मचारी, संविदाकर्मी के साथ साथ अभियंता मौजूद रहे। मौके ऑयर मौजूद विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दूबे ने कहा कि प्रबंधन उपभोक्ताओं पर 30 प्रतिशत तक बिजली दर बढ़ाने का बोझ डालने जा रहा है।

कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा पावर कॉर्पोरेशन

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दूबे ने पावर कॉर्पोरेशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर निजीकरण के पहले कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहा है। इस मौके पर बिजली कर्मचारियों ने पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद और देश बेचना बन्द करो जैसे नारे लगाए। मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों को शक्तिभवन का गेट बंद करके रोक दिया गया लेकिन प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारियों ने आशीष गोयल को कुर्सी से हटाने की मांग की।


30 फीसदी बिजली दर बढ़ाकर कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाना चाहता है पावर कॉर्पोरेशन

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बातचीत में कहा कि पाॅवर काॅरपोरेशन की ओर से 30 फीसदी बिजली दर बढ़ाने का फ़सरमान सुनाया गया है, जो कि निजीकरण की महज एक छोटी सी शुरुआत है। निजीकरण पूर्ण रूप से होने के बाद पावर कॉर्पोरेशन की ओर से और तीव्रता के साथ मनमानी की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि पॉवर काॅरपोरेशन प्रबंधन बैलेंस शीट में फर्जीवाडा़ करते हुए जानबूझ कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहा है, जिससे कार्पोरेट घरानों को इसका सीधा फायदा पहुंच सके।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story