Lucknow News: दिव्यांगजनों को खेलों से जोड़ने की नई पहल: 25 दिव्यांग विद्यार्थियों ने देखा इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच

प्रो. हिमांशु शेखर झा कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के आत्मबल को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें यह भी संदेश देते हैं कि वे भी समाज की मुख्यधारा का अभिन्न हिस्सा हैं।

Virat Sharma
Published on: 19 May 2025 7:22 PM IST (Updated on: 19 May 2025 7:26 PM IST)
Lucknow News
X

Photo-Social Media

Lucknow Today News: दिव्यांगजनों को खेलों के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा के नेतृत्व में सोमवार को 25 दिव्यांग विद्यार्थियों को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम (इकाना क्रिकेट स्टेडियम) में आईपीएल क्रिकेट मैच दिखाया गया। इस अवसर पर लखनऊ बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का आनंद इन दिव्यांग विद्यार्थियों ने उठाया।

इस मौके पर राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने बताया कि यह आयोजन ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत किया गया। प्रो. हिमांशु शेखर ने बताया कि ग्रीन प्लाई ने स्टेडियम परिसर में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु विशेष रैम्प का निर्माण भी कराया है, ताकि किसी भी छात्र को आवाजाही में असुविधा न हो।

25 दिव्यांग छात्र हुए शामिल

राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने बताया कि इस आयोजन में कुल 25 दिव्यांग छात्र शामिल हुए, जिनमें 14 विद्यार्थी निशातगंज, लखनऊ स्थित दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के छात्रावास से, 5 विद्यार्थी प्रयास विद्यालय, बाराबंकी से, और 6 खिलाड़ी शूटिंग एसोसिएशन से रहे। इन सभी बच्चों की प्रेरक कहानियों को फिल्माकर दस्तावेजी रूप में संरक्षित किया जा रहा है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत किया जाएगा।

निजी संस्थाओं से अपील, दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में दें योगदान

प्रो. हिमांशु शेखर झा कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के आत्मबल को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें यह भी संदेश देते हैं कि वे भी समाज की मुख्यधारा का अभिन्न हिस्सा हैं। जब ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेलते देखेंगे, तो उनके भीतर भी आगे बढ़ने की प्रेरणा जागेगी। उन्होंने अन्य निजी संस्थाओं से भी अपील की कि वे ग्रीन प्लाई की तरह दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में योगदान दें।

स्टेडियम तक आने-जाने के लिए वातानुकूलित बस की व्यवस्था

इस अवसर पर ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा विद्यार्थियों को टी-शर्ट, शुष्क जलपान, लंच, डिनर के साथ-साथ स्टेडियम तक आने-जाने के लिए वातानुकूलित बस की व्यवस्था भी की गई थी। बस को राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं यह आयोजन न सिर्फ दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन का अवसर बना, बल्कि उनके आत्मविश्वास और समाजिक समावेश की दिशा में भी एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!