TRENDING TAGS :
Lucknow News: अतिक्रमण के खिलाफ लखनऊ नगर निगम ने 3 जोनों में एक साथ चलाया अभियान, सैकड़ों अवैध ढांचों को किया गया ध्वस्त
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की ओर से सोमवार को शहर के 3 जोनों में एक साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। इस अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में अवैध ढांचे हटाए गए।
Lucknow Nagar Nigam campaign against encroachment in 3 zones simultaneously hundreds of illegal structures were demolished
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की ओर से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व स्वच्छता के नजरिये से सड़कों पर कब्जा करके सजी दुकानों को अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। तेजी से हो रही इस कार्रवाई के बीच नगर निगम की टीम ने सोमवार को शहर के 3 जोनों में एक साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। इस अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में अवैध ढांचे हटाए गए। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ भारी पुलिस बल भी सुरक्षा के नजरिए से तैनात रहा। तीन जोनों में हुई इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारियों के साथ नगर निगम की 296 टीम व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।
जोन-3 के मुख्य मार्ग और ग्रीन बेल्ट से हटाया गया अतिक्रमण
जोन-3 के जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह यादव के नेतृत्व में जीएसआई से ध्येय कोचिंग तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 47 फल-सब्जी के ठेले, 2 गुमटी, 1 गन्ने की मशीन और 9 चाऊमीन-बर्गर के ठेले हटाए गए। इसके साथ ही 1 लोहे का काउंटर, 1 कैरेट, 1 स्टूल, 1 गुमटी, 2 छतदार ठेले और 10 बांस भी जब्त किए गए। इतना ही नहीं, जोन-3 के सेक्टर-सी जानकीपुरम स्थित ग्रीन बेल्ट पर से भी अतिक्रमण हटाया गया। यहां से 7 अवैध झोपड़ियों को नगर निगम की टीम ने हटवाया, जिससे क्षेत्र की हरियाली और सौंदर्य पुनः स्थापित हो सका।
जोन 6 में पारा-एक्सप्रेसवे मार्ग पर हटे अवैध ढांचे
जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के निर्देशन में पारा पुराने थाने से लेकर आगरा एक्सप्रेसवे तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान दोनों पटरियों के किनारे से 15 ठेले, 10 अस्थायी दुकानें, 3 ठेले, 2 काउंटर, 1 पंचर मशीन, 4 प्लास्टिक की कुर्सियां, 10 टायर और 10 बांस बल्ली आदि जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान कब्जेदारों को चेतावनी भी दी गई कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें। साथ ही उनसे 2200 रुपये का जुर्माना वसूला गया और स्थानीय थाना प्रभारी को पत्र भेजकर भविष्य में निगरानी बनाए रखने की मांग की गई।
जोन-8 में हटाए गए होर्डिंग-बैनर व अवैध मीट दुकानें
अन्य जोन के साथ ही जोन-8 में भी जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में पीजीआई से उतरेठिया और तेलीबाग शनिमंदिर चौराहे तक नगर निगम की टीम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान 200 होर्डिंग, 57 कैनवास और 112 बैनर हटाए गए। इसके अलावा, तेलीबाग शनिमंदिर के पीछे सेक्टर-5 फल मंडी के सामने कुछ लोगों ने बांस-बल्ली व टाट पट्टी लगाकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से मीट व मुर्गे की दुकानें खोल रखी थीं, जिससे क्षेत्र में भारी गंदगी फैली थी। राजस्व निरीक्षक श्री देवी शंकर दुबे और 296 टीम की उपस्थिति में इन दुकानों को हटवाया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!