TRENDING TAGS :
Lucknow News: LDA वीसी ने अवैध प्लाटिंग पर शिथिल कार्रवाई पाई तो..अभियंताओं की लगाई क्लास, जोनल अफसर से मांगी रिपोर्ट
LDA उपाध्यक्ष ने सीतापुर रोड व आईआईएम रोड से सटे इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो कुछ जगहों पर अवैध प्लाटिंग पर निर्माण कार्य प्रचलित मिले तो उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-4 के सहायक अभियंता व अवर अभियंता को जमकर फटकार लगाई।
Lucknow News: Photo Social Media
Lucknow Today News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरूवार को प्रवर्तन जोन-4 का निरीक्षण किया। इस दौरान सीतापुर रोड व आईआईएम रोड के मध्य नयी आवासीय योजना के लिए चिन्हित की गयी भूमि पर अवैध निर्माण व प्लाटिंग मिलने लविप्रा वीसी ने प्रवर्तन टीम को जमकर फटकार लगाई। साथ ही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शिथिल कार्रवाई पर जोनल अफसर से रिपोर्ट तलब की गयी है। इस दौरान उपाध्यक्ष ने विकास एवं सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया।
सीतापुर रोड पर नयी आवासीय योजना के लिए बीकेटी तहसील के विभिन्न गांवों की जमीन चिन्हित की गयी है। जिनमें से ग्राम-कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर, पलहारी एवं कोंडारी भोली एलडीए के प्रवर्तन जोन-4 में आते हैं। उपाध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व में इन गांवों का ड्रोन सर्वे कराया गया था, जिसमें तमाम जगहों पर अवैध प्लाटिंग व निर्माण कार्य पाये गये थे। ड्रोन सर्वे में चिन्हित इन अवैध प्लाटिंग व निर्माण कार्यों को 15 दिन में अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिये गये थे।
अवैध प्लाटिंग पर वीसी हुए नाराज
गुरूवार को जब उपाध्यक्ष ने सीतापुर रोड व आईआईएम रोड से सटे इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो कुछ जगहों पर अवैध प्लाटिंग पर निर्माण कार्य प्रचलित मिले तो उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-4 के सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव व अवर अभियंता विवेक पटेल को जमकर फटकार लगाई। साथ ही जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय से नाराजगी जताते हुए मामले में रिपोर्ट तलब की है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि जल्द से जल्द चिन्हित क्षेत्र में सभी अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कराते हुए स्थल पर सूचना बोर्ड लगाये जाएं।
खेल मैदान और तालाब का होगा कायाकल्प
इस दौरान उपाध्यक्ष ने जानकीपुरम के सेक्टर-ई में स्थित तालाब का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सौंदर्यीकरण के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने जानकीपुरम के सेक्टर-जे में स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया। उक्त खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए अवस्थापना निधि से बजट स्वीकृत किया गया है। उपाध्यक्ष ने अभियंत्रण जोन-5 के सहायक अभियंता गौरव सिंह को निर्देशित किया कि इस्टीमेट स्वीकृत कराकर जल्द से जल्द स्थल पर कार्य शुरू कराया जाए।
3 माह में तैयार हो जाएगा कल्याण मण्डप
एलडीएम उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सीतापुर रोड पर कब्ज़ा मुक्त कराई गई जमीन पर किसानों के लिए निर्मित किये गये 177 व्यावसायिक चबूतरों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने चबूतरों के पास खाली भूमि पर हॉर्टीकल्चर का कार्य कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने फैजुल्लागंज के दाऊद नगर में सामुदायिक सुविधा के लिए निर्मित किये जा रहे कल्याण मण्डप का निरीक्षण किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!