Lucknow News: खुले में गोबर फेंकने पर नगर निगम की सख्ती: अवैध डेयरियों पर हुई कार्रवाई..दर्जनों पशु जब्त, जुर्माने के बाद होगी रिहाई

नगर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ डेरी संचालक गोबर को खुले प्लॉटों में फेंक रहे हैं, जिससे इलाके में गंदगी और बदबू फैल रही थी। इससे नालियां जाम हो रही थीं और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था

Virat Sharma
Published on: 21 May 2025 7:02 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-News Track

Lucknow Today News: राजधानी में नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम ने जोन-6 के थाना पारा क्षेत्र में अवैध डेयरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में भपतामऊ, बुड्ढेश्वर विहार और देवपुर इलाकों में डेयरियों पर छापेमारी की गई।

पुलिस बल और नगर निगम के प्रवर्तन दल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई के दौरान 12 भैंस, 3 गाय, 2 पड़िया और 2 पड़वा जब्त किए गए। सभी जब्त पशुओं को ऐशबाग स्थित कांजी हाउस में भेज दिया गया है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन पशुओं को जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा जाएगा।

लगातार शिकायतें मिलने पर हुई कार्रवाई

लखनऊ नगर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ डेरी संचालक गोबर को खुले प्लॉटों में फेंक रहे हैं, जिससे इलाके में गंदगी और बदबू फैल रही थी। इससे नालियां जाम हो रही थीं और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा था।





नगर निगम ने अधिकारियों ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में डेरी संचालन की अनुमति नहीं है और केवल दो गायों को लाइसेंस लेकर पालने की अनुमति है। वहीं, नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत भैंस को अपदूषण कारक पशु की श्रेणी में रखा गया है, इसलिए शहरी सीमा में भैंस पालन पूरी तरह प्रतिबंधित है।

खुले में गंदगी फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

इस अभियान में पशु कल्याण विभाग के डॉ. अभिनव वर्मा के साथ श्रीशिवेक, रामकुमार, नदीम, फुरकान और मनोज सहित पुलिस व प्रवर्तन विभाग की टीमों ने भाग लिया। नगर निगम ने आम लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और नियमों का पालन करें। अवैध पशुपालन या खुले में गंदगी फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story