लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, हिन्दू छात्रा से धोखाधड़ी और दुष्कर्म करने वाले प्रेमी जोड़े गिरफ्तार

लखनऊ में हिंदू छात्रा के साथ धोखाधड़ी और जबरन शारीरिक संबंध का मामला, आरोपी प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Aug 2025 9:48 PM IST
लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, हिन्दू छात्रा से धोखाधड़ी और दुष्कर्म करने वाले प्रेमी जोड़े  गिरफ्तार
X

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर धर्मांतरण और 'लव जिहाद' से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दोस्ती के नाम पर एक मुस्लिम छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर अपनी हिंदू सहेली के साथ विश्वासघात किया। उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए और इसका अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया। इस घटना के बाद, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने परिवार को पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

दोस्ती के बहाने मिला 'धोखा'

पीड़ित हिंदू छात्रा, जो डालीगंज की रहने वाली है, ने बताया कि उसकी मुस्लिम सहेली शाकिबा ने उसे मिलने के लिए बुलाया। मिलने के बाद, शाकिबा उसे अपने बॉयफ्रेंड अली उर्फ मेहरान के घर ले गई, जो अकबरी गेट जवाई टोला में स्थित है। पीड़िता ने बताया कि जब वे वहां पहुंचीं, तो अली घर पर नहीं था। शाकिबा ने चाबी से कमरा खोला और दोनों अंदर चली गईं। कुछ देर बाद, शाकिबा का बॉयफ्रेंड अली अचानक वहां पहुंच गया।

जबरन शारीरिक संबंध, अश्लील वीडियो का 'षड्यंत्र'

पीड़िता ने आरोप लगाया कि अली के आते ही उसने वापस घर जाने की बात कही, लेकिन शाकिबा ने उसे बहाने से रोक लिया। पीड़िता के अनुसार, अली ने अपनी गर्लफ्रेंड शाकिबा से कहा कि वह अपनी सहेली से शारीरिक संबंध बनवाए। जब हिंदू छात्रा ने इस बात से इनकार किया, तो शाकिबा ने उस पर दबाव डालते हुए कहा कि "शारीरिक संबंध के लिए मना मत करो, वरना यह तुम्हें घर वापस नहीं जाने देगा।" पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, काफी विरोध के बावजूद, आरोपी अली ने पीड़िता को धमकी देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान, उसकी सहेली शाकिबा ने अपने फोन में अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। इस घटना के बाद, शाकिबा ने पीड़िता को डरी-सहमी हालत में ऑटो से घर भेज दिया।

पुलिस ने किया 'षड्यंत्रकारी' प्रेमी जोड़ी को गिरफ्तार

इस घटना से आहत होकर पीड़िता ने अपने परिवार को सारी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आज थाना सआदतगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आरोपी अली उर्फ मोहम्मद मेहरान (उम्र करीब 28 वर्ष) और उसकी सहयोगी शाकिबा (उम्र करीब 19 वर्ष) को तोपदरवाजा कूड़ाघर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह एक सुनियोजित षड्यंत्र था, जिसमें शाकिबा ने अपनी सहेली को बहला-फुसलाकर अपने मित्र के पास ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाने और धमकी देने का काम किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!