मडियांव पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद, घटना को अंजाम देने की फिराक में था शातिर

लखनऊ के थाना मडियांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 24 वर्षीय संजीत यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने कहा कि अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 Oct 2025 8:15 PM IST (Updated on: 14 Oct 2025 8:16 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow Police Bust Illegal Arms 315 Bore Pistol and Two Live Cartridges Seized in Madiaon

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में क्षेत्रीय दबंगों और दबदबा बनाने के लिए हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों की धड़पकड़ के लिए लखनऊ पुलिस खास अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी कर रही है। इसी अभियान के बीच मंगलवार को लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस ने एक बार फिर जनसुरक्षा के प्रति अपनी गंभीरता और सतर्कता दिखाते हुए केशवनगर मोड़ पर चलाए गए गश्त और मुखबिर की सूचना पर सोपान इनक्लेव के पीछे अवैध देशी तमंचा रखने वाले 24 वर्षीय संजीत यादव नाम के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। बताया जाता है कि आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहा है लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मडियांव पुलिस का सतर्क अभियान, अवैध हथियार रखने वालों पर नकेल

मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि थाने की पुलिस टीम नियमित गश्त के लिए क्षेत्र में मौजूद थी। मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाने की टीम सोपान इनक्लेव के पीछे कूड़ा फेंकने वाले स्थान पर पहुँची, जहां आरोपी संजीत यादव अवैध तमंचा लेकर खड़ा था। तत्काल पूछताछ में उसने अपना, पिता का नाम और पता बताया। जिसके बाद पुलिस की ओर से तलाशी के दौरान उसके कब्जे से बरामद किए गए तमंचे और कारतूस को जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई लोगों की सुरक्षा और अपराधियों पर नजर रखने के लिए की गई है।

गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही पुलिस

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त संजीत यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाना मडियांव में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूरी की जा रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक इतिहास की जांच अन्य थानों और जिलों से भी कर रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियार रखना और रखना जनसुरक्षा के लिए खतरा है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के अपराधों पर लगातार नजर रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!