TRENDING TAGS :
लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी IAS अफसर, 'Fake' सरकारी पास लगी कई लग्जरी गाड़ियां बरामद
लखनऊ वजीरगंज पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लग्जरी गाड़ियां बरामद कीं।
Fake IAS Officer Arrested in Lucknow Luxury Cars and Fake Passes Seized
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में फर्जी दारोगा, IPS व अन्य विभागीय अधिकारी बनकर आम लोगों के सामने दबदबा दिखाने व उसी की आड़ में ठगी की वारदातों को अंजाम देने से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को IAS अधिकारी बताने वाले एक फर्जी अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से अलग-अलग राज्यों में सरकारी अफसर बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से डिफेंडर, फॉर्च्यूनर और इनोवा समेत 6 लग्जरी गाड़ियां और फर्जी सरकारी पास बरामद किए हैं।
चेकिंग में खुद को IAS बताकर रौब झाड़ रहा था आरोपी, जांच में हुआ खुलासा
वजीरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नेतृत्व में कारगिल शहीद पार्क पर की जा रही चेकिंग के दौरान यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने खुद को IAS अधिकारी बताया और रौब झाड़ते हुए पुलिस के सामने दबदबा दिखाने का प्रयास करने लगा। शक होने पर जब उसकी पहचान और दस्तावेजों की पुलिस ने गहन जांच की गई तो पूरा खेल उजागर हो गया। आरोपी सौरभ त्रिपाठी न सिर्फ फर्जी पहचान पत्र लेकर घूम रहा था, बल्कि वह सरकारी विभागों से फायदा उठाने और आम लोगों को प्रभावित करने के लिए फर्जी आदेश-पत्र और पास का भी इस्तेमाल करता था।
आरोपी के कब्जे से डिफेंडर और फॉर्च्यूनर समेत 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर डिफेंडर, फॉर्च्यूनर, इनोवा समेत कुल 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद कीं। सभी गाड़ियों में अलग-अलग सरकारी विभागों और वीआईपी पास लगे थे, जो जांच में पूरी तरह फर्जी पाए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन गाड़ियों का इस्तेमाल आरोपी खुद को प्रभावशाली अफसर बताने और लोगों को विश्वास में लेने के लिए करता था। इतना ही नहीं, वह इन वाहनों के जरिए राजकीय कार्यक्रमों और वीआईपी इलाकों में भी प्रवेश करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी से जुड़े दस्तावेज और उसके सम्पर्कों की पड़ताल शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि उसके तार एक बड़े फर्जीवाड़ा गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी कर चुका है आरोपी
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी से हुई पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों का लाभ उठा चुका है। आपको बता दें कि कारगिल शहीद पार्क पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए इस ठग की करतूतों ने प्रशासनिक महकमे में भी सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कई राज्यों में सक्रिय था और वहां भी ठगी की घटनाएं कर चुका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!