TRENDING TAGS :
लखनऊ की इंदिरानगर पुलिस ने 2 शातिर चेन स्नेचर किए गिरफ्तार, सोने की चेन व अपाचे बाइक बरामद
लखनऊ इन्दिरानगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई में दो शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार हुए।
Lucknow Police Arrests Two Notorious Chain Snatchers Stolen Chain and Apache Bike Recovered
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में लगातार सामने आ रहीं चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की टीम तेजी के साथ ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। रोजाना अलग-अलग थानों से हो रही गिरफ्तारी के बीच लखनऊ पुलिस की क्राइम सर्विलांस टीम (पूर्वी जोन) और इन्दिरानगर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई ने बीते 22 अगस्त को हुई महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल दो शातिर स्नेचरों को शनिवार को गिरफ्तार किया। CCTV फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी के बीच शातिर स्नेचरों के कब्जे से लूटी गई चेन और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद हुई है।
22 अगस्त को हुई थी महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात
बताया जाता है कि इन्दिरानगर थाना क्षेत्र में बीते 22 अगस्त को हुई चेन स्नेचिंग की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल सर्विलांस टीम गठित की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तेजी से हो रही अभियुक्तों की तलाश के बीच इंदिरानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को अहान अली और साहिद अली नाम के दोनों शातिर स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी हुई पीली धातु की चेन के साथ साथ घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई।
अगरबत्ती बेचने का काम करते हैं शातिर अभियुक्त
गिरफ्तार आरोपी 25 वर्षित अहान अली और 23 वर्षीय साहिद अली दोनों हसनगंज के आजाद नगर के रहने वाले हैं और अगरबत्ती बेचने का काम करते हैं। पुलिस के अनुसार, ये शातिर अपराधी राह चलती महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग करते थे। इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और अन्य थानों में दर्ज पुराने मामलों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 176/2025 धारा 304(2)/317(2) BNS के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!