मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार! 24 घंटे में लखनऊ पुलिस ने 25 हजार के इनामी तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के महानगर क्षेत्र में एनकाउंटर के बाद फरार 25-25 हजार के इनामी तीन बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले मुठभेड़ में कुलदीप नामक बदमाश घायल होकर पकड़ा गया था। पुलिस ने चारों पर बड़ा एक्शन लिया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 25 July 2025 12:10 AM IST (Updated on: 25 July 2025 12:10 AM IST)
Lucknow news
X

Lucknow Police Encounter 25 thousand Rewarded Criminals Arrested Within 24 Hours After Gunfight

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में लूट व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है। इसी सक्रियता के बीच बीते बुधवार देर रात लखनऊ की महानगर पुलिस की लूट और चोरी मि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर के दौरान कुलदीप नाम का आरोपी पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में घायल हुआ था। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर 3 बदमाश मौके से फरार हो गए थे। एनकाउंटर के बीच फरार हुए तीनों इनामी बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को दबोच लिया।

अंधेरे में भाग निकले थे आरोपी, कानून ने कसा शिकंजा

बुधवार देर रात लखनऊ के अकबरनगर, सौमित्र वन इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ था। इस दौरान शातिर बदमाश कुलदीप के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए थे लेकिन 24 घंटे के भीतर महानगर पुलिस ने डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए तीनों फरार आरोपियों नीरज उर्फ लंबे, पिंटू और प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया।

वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी, चेकिंग के दौरान हुई थी मुठभेड़

बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सौमित्र वन अयोध्या रोड के पास कुछ संदिग्ध बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तभी कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों के साथ वहां आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कुलदीप के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए। मौके से एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया।

कुलदीप पर 16 मुकदमे, पॉकेटमारी और लूट में माहिर

एनकाउंटर में घायल बदमाश कुलदीप पर लखनऊ के अलग-अलग थानों में 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बुद्धबाजार, हजरतगंज और महानगर में सक्रिय था और पॉकेटमारी, चोरी व लूट की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस का मानना है कि ये गैंग मिलकर घटनाओं को अंजाम देता था और बड़े अपराधों की तैयारी में था।

फरार बदमाशों पर था 25-25 हजार का इनाम

मुठभेड़ के दौरान फरार हुए तीनों आरोपियों नीरज उर्फ लंबे, पिंटू और प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित की थीं। इन तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गुरुवार दोपहर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!