TRENDING TAGS :
'वॉशरूम जाती हूँ तो पीछे आ जाते हैं...', लखनऊ के 7वीं कक्षा की मासूम के साथ स्कूल टीचर ने की छेड़छाड़, हिरासत में आया आरोपी
Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा से मैथ्स टीचर ने 15 दिन तक छेड़छाड़ की। छात्रा ने पिता को आपबीती बताई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। स्कूल प्रबंधन पर आरोपी को छिपाने और छात्रा को धमकाने का भी आरोप है।
Lucknow St Joseph School Teacher Molests Class 7 Girl for 15 Days in thakurganj Police FIR Filed
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के पुलिस टीम मासूम बच्चियों से जुड़े अपराधों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धड़पकड़ में लगी हुई है। बावजूद इसके शहर में मासूमों के साथ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी से जुड़ा मामला एक बार फिर लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां इलाके में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं कक्षा की छात्रा ने अपने स्कूल के टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को हिरासत में लश्कर पूछताछ शुरू कर दी है।
छुट्टी के बाद बेटी को स्कूल लेने पहुंचे थे पिता
सहादतगंज स्थित फाजिलनगर के रहने वाले पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज में सेंट जोसेफ स्कूल में सातवीं की छात्रा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वे अपनी बेटी को छुट्टी के बाद स्कूल लेने पहुंचे थे। काफी समय तक बेटी जब स्कूल के बाहर नहीं आई तो उन्होंने स्कूल के प्रबंधन से बेटी के बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन प्रबंधन की ओर से बेटी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। पिता का कहना है कि कुछ देर बाद वे खुद ही स्कूल के भीतर दाखिल हुए तो अचानक सामने से उनकी बेटी रोते हुए उनके पास पहुंच गई।
रोते हुए मासूम ने पिता को बताई टीचर की करतूत
पीड़ित पिता का कहना है कि मौके पर जब बेटी से उसके रोने की वजह पूछी गई तो मासूम बिटिया ने बताया कि उसके स्कूल में पढ़ने वाले मैथ्स के टीचर मोहित मिश्रा की ओर से बीते 15 दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बेटी की ओर से यह भी आरोप लगाते हुए बताया गया कि जब वह वॉशरूम जाती है तो उसके मैथ्स के टीचर पीछे-पीछे आ जाते हैं और उसे गलत तरीके से छूते हैं। पीड़ित पिता का आरोप है कि बेटी की ओर से मैथ्स टीचर की हरकत की जानकारी मिलने के बाद जब वह प्रिंसिपल व स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने पहुंचे तो प्रबंधन की ओर से मैथ्स के टीचर को पिता के सामने नहीं लाया गया। इतना ही नहीं, पिता का आरोप है कि स्कूल की एक टीचर की ओर से उनकी बेटी को डराया व धमकाया भी गया।
पिता की शिकायत पर दर्ज हुई FIR, हिरासत में आया आरोपी टीचर
घटना के बाद पीड़ित पिता ने स्थानीय ठाकुरगंज थाने पर पहुंचकर आरोपी टीचर के खिलाफ एक लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी टीचर को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


