TRENDING TAGS :
'सैयारा... तू तो बदला नहीं'! यूपी पुलिस के सिपाही की पत्नी की आखिरी रील ने बताया दिल का दर्द, सिस्टम रहा खामोश
Lucknow News: लखनऊ में सिपाही अनुराग की पत्नी सौम्या कश्यप ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और दूसरी शादी की साजिश का आरोप लगाया। वीडियो में सौम्या ने भाई और जीजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए मौत से पहले इंसाफ की गुहार लगाई।
UP Cop Wife Soumya Kashyap Dies by Suicide Names In Laws in Emotional Video
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में सिपाही अनुराग की पत्नी सौम्या कश्यप की मौत से पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रील्स एक खुली चिट्ठी की तरह हैं। कभी सैयारा के गाने पर अकेली, तो कभी पति संग पुरानी तस्वीरों पर 'ओए नौकर सरकारी' जैसे व्यंगात्मक गाने के साथ वीडियो, सौम्या की टूटती उम्मीदों की कहानी कहती दिखीं। शादी से पहले लिव-इन, फिर रेप केस और दबाव में शादी… और अंततः आत्महत्या। दो महीने पहले तक हैपी कपल वाली रील्स अब दर्द, जख्म और तन्हाई का डिजिटल दस्तावेज बन गईं। लेकिन सवाल ये है कि जब सोशल मीडिया चीख-चीख कर इशारा कर रहा था, तब सिपाही पति और सिस्टम की चुप्पी क्यों रही? क्या सौम्या की जिंदगी रील बनकर सिस्टम से जवाब मांगती रह गई?
'सैयारा... तू तो बदला नहीं', गाने के साथ पोस्ट हुई दर्द और बिखरते रिश्ते की रील
हर कोई इंस्टाग्राम पर रील्स को महज एंटरटेनमेंट मानता है, लेकिन लखनऊ में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही अनुराग की पत्नी सौम्या कश्यप की सैयारा गाने के साथ बंधी आखिरी इंस्टाग्राम रील उसकी अधूरी कहानी बन गया है। आंखों में दर्द, चेहरे पर उदासी और इंस्टाग्राम पर एक-एक कर पोस्ट होतीं रील्स… मानो वो हर फ्रेम में अपना टूटा रिश्ता दुनिया को दिखा रही थी। सौम्या कश्यप की रील्स उसका टूटता मन, बिखरती शादी और सिस्टम की अनदेखी बयान कर रही थीं। आपको बता दें कि लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते रविवार को आत्महत्या करने वाली सौम्या की आखिरी रील में फिल्म ‘सैयारा’ का गाना “सैयारा तू तो बदला नहीं…” बज रहा था। चेहरे पर दर्द और आंखों में चुप्पी थी। बता दें कि मृतका सौम्या के सिपाही पति अनुराग की तैनाती बख्शी का तालाब (BKT) थाने में है। वह मैनपुरी का रहने वाला है।
लिव-इन से कोर्ट तक का सफर और फिर मंदिर में शादी
जानकारी के मुताबिक, सौम्या मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली थी और 2021 में उसकी मुलाकात सिपाही अनुराग से हुई थी। दोनों की जान-पहचान अनुराग की बहन के मैनपुरी स्थित घर पर हुई, जहां सौम्या किराये पर रहती थी। साल 2022 में अनुराग ने उसे शादी का झांसा देकर लखनऊ बुलाया, लेकिन बाद में इनकार कर दिया। इसके बाद सौम्या ने अनुराग पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया। दबाव में आकर अनुराग ने जनवरी 2025 में मैनपुरी के एक मंदिर में उससे शादी की। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही रिश्ते बिगड़ने लगे और अनुराग के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। ये शादी प्यार से ज़्यादा सामाजिक दबाव का नतीजा थी।
शादी के बाद रिश्ते नहीं संभले, रील्स में दिखी दरार और दर्ज
शादी के बाद शुरू में दोनों की इंस्टाग्राम रील्स हैपी कपल वाली थीं। लेकिन धीरे-धीरे अनुराग इनसे गायब होने लगा। सौम्या की पोस्ट्स में अकेलापन दिखने लगा। उसने “ओए नौकर सरकारी… तुझसे शादी कर” गाने पर रील बनाई जिसमें उसके पति के साथ पुरानी तस्वीरें थीं। एक व्यंग्यात्मक इशारा उस प्यार की ओर जो अब सिर्फ नाम का रह गया था। एक और रील में सौम्या रोते हुए अपने चेहरे और हाथ पर घाव दिखा रही है। यह वीडियो सिस्टम और समाज के लिए इशारा था कि कोई महिला मदद मांग रही है। लेकिन उसकी आवाज सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रह गई। कोई ‘पुलिस सहायता’, कोई ‘मनोवैज्ञानिक सहायता’ उसके दरवाजे तक नहीं पहुंची।
रील-रील में टूटती गई जिंदगी
हरितालिका तीज से कुछ घंटे पहले सौम्या ने अपनी आखिरी रील पोस्ट की। त्योहारों की खुशियों के बीच उसने अपने अकेलेपन को दुनिया से साझा किया। लेकिन सोशल मीडिया के लाइक्स और कमेंट्स उसे वो सहारा नहीं दे सके जिसकी उसे दरकार थी। लखनऊ पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। सिपाही अनुराग से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और इंस्टा पोस्ट्स खंगाली जा रही हैं। पर बड़ा सवाल ये है कि क्या पहले भी इन्हीं संकेतों को नज़रअंदाज़ किया गया?
पुलिस जांच में जुटी, सौम्या के परिजन बोले- बेटी को न्याय दो
सौम्या की मौत के बाद लखनऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मैनपुरी में स्थित उसके मायके में परिजनों को सूचना दी गई। बख्शी का तालाब थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्राप्त शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं ADCP नॉर्थ का कहना है कि सौम्या के वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। सौम्या के परिवारवालों का कहना है कि उनकी बेटी को साजिश के तहत आत्महत्या को मजबूर किया गया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!