TRENDING TAGS :
Lucknow News : लगातार बारिश से लखनऊ में गिरा पारा, गलन बढ़ी…मौसम ने बदला मिज़ाज
Lucknow News : लगातार बारिश से लखनऊ में तापमान में गिरावट दर्ज, गलन बढ़ी, लोगों ने अक्टूबर में ही नवंबर जैसी ठंड का अहसास किया।
Lucknow Weather Update ( Image Credit Newstrack)
Lucknow News : राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही बारिश से मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल गया है। सोमवार रात से रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं ठंडक भी बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जिससे सुबह-शाम गलन महसूस की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और ठंडी हवाओं के कारण बारिश का यह सिलसिला मंगलवार तक जारी रह सकता है। शहर में पिछले 24 घंटों में लगभग 12.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाओं ने लोगों को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ही नवंबर जैसी ठिठुरन का अहसास करा दिया है।
बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दफ्तर आने-जाने वालों को भी भीगी सड़कों और ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए हैं, इसके बाद मौसम शुष्क हो सकता है। मौसम में आई इस अचानक ठंडक से शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



