Lucknow News: मोटे, चोर, चोट्टे... नगर निगम के जोनल अधिकारी का लोगों से अभद्रता करते वीडियो वायरल

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम के जोन-6 के अधिकारी मनोज यादव का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह आम जनता से अभद्र भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 30 Sept 2025 4:18 PM IST (Updated on: 30 Sept 2025 4:29 PM IST)
Lucknow News: मोटे, चोर, चोट्टे... नगर निगम के जोनल अधिकारी का लोगों से अभद्रता करते वीडियो वायरल
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम जोन-6 में तैनात जोनल अधिकारी (ZO) मनोज यादव एक बार फिर विवादों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह गाड़ी में बैठे हुए बाहर खड़े लोगों से बात कर रहे है। उसमें साफ तौर पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह लोगों को वीडियो में ज्यादा ड्रामा नहीं..., अरे इधर आ मोटे..., 'अरे इधर आ चोर कहीं के चोट्टे... जैसे आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित करते सुनाई दे रहे हैं।

जोनल अधिकारी की दबंगई वायरल

वायरल वीडियो में जोनल अधिकारी की दबंगई साफ झलक रही है, जब वह आम लोगों से बात करते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उसमें अधिकारी का आचरण दिखाता है कि उन्हें जनता के प्रति अपने दायित्व और भाषा की मर्यादा का कोई ख्याल नहीं है। लखनऊ नगर निगम अधिकारी का ऐसा व्यवहार सरकारी पद की गरिमा के विपरीत है। इस वीडियो के सामने आने के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस पर लोगों ने कहा कि जोनल अधिकारी को न तो नगर आयुक्त गौरव कुमार का कोई डर है, न ही मेयर सुषमा खर्कवाल का खौफ है।

नगर निगम प्रशासन की छवि धूमिल

इस तरह की घटना से नगर निगम प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। सरकार सुशासन और जनता से मधुर व्यवहार पर जोर दे रही है। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ नगर आयुक्त को तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी जनता से ऐसा दुर्व्यवहार करने की हिम्मत न कर पाएं। इस वायरल वीडियो पर जोनल अधिकारी मनोज यादव के लखनऊ के लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि नगर निगम प्रशासन मामले में क्या कदम उठाता है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!