TRENDING TAGS :
Lucknow Weather Today: यूपी में बारिश के साथ मानसून की वापसी, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
Lukcnow Aaj Ka Mausam 15 September: लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में आज बारिश का अलर्ट है।
Lucknow Mein Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज यानी 15 सितंबर को प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है, जिससे धूप और गर्मी से राहत मिल सकेगी। राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में बारिश के साथ अब मानसून की वापसी होगी। अब नदियों का जलस्तर भी लगातार कम हो रहा, जिससे बाढ़ का खतरा लगभग खत्म हो गया है। गंगा, घाघरा और शारदा जैसी बड़ी नदियों का पानी अब सामान्य स्तर की ओर लौट रहा है।
लखनऊ में सुबह से ही मौसम खुशनुमा
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। और दिनभर रुक-रुककर बारिश हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाना है तो पूरी सावधानी के साथ निकलें।
बिहार में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में आज से दो-तीन दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। खासतौर पर सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, अररिया, किशनगंज और सुपौल में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और पानी भरे इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है।
IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
IMD ने बिहार के अलावा अगले दो से तीन दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ (महाराष्ट्र), ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। मौसम एजेंसी ने अगले दो दिनों तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की भी भविष्यवाणी की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!