TRENDING TAGS :
लोहिया संस्थान निदेशक डॉ. सीएम सिंह को मिला एमएस स्वामीनाथन ओरेशन अवार्ड
Lucknow News: केजीएमयू के कलाम सेंटर में आयोजित समारोह में सम्मानित हुए लोहिया निदेशक डॉ.सीएम सिंह कहा कुपोषण स्वास्थ्य समस्या के साथ राष्ट्रीय विकास में चुनौती है।
Lohiya Director Dr Cm Singh Receiving Ms Swaminathan Award
Lucknow News: गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह को एमएस स्वामीनाथन ओरेशन अवार्ड 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान केजीएमयू के कलाम सेंटर में आयोजित प्री कॉन्फ्रेंस लाइव सर्टिफिकेशन वर्कशॉप्स एवं आईएसएमएन अवार्ड्स व फेलोशिप सेरेमनी में दिया गया, जो कि पांचवें वर्ल्ड कांग्रेस ऑन मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन (डब्ल्यूसीएमएन 2025) का हिस्सा था। यह विशिष्ट सम्मान डॉ. सीएम सिंह के मेडिकल फूड एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करता है। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने सम्मान पाकर कहा कि यह लोहिया संस्थान के लिए गौरव का क्षण है।
भारत में कुपोषण की गंभीर समस्या
डॉ. सीएम सिंह ने अपने व्याख्यान में भारत में कुपोषण की गंभीर समस्या पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने कहा कि कुपोषण केवल स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि राष्ट्रीय विकास की चुनौती है। इसके समाधान के लिए बहुआयामी प्रयास, जनजागरूकता और ठोस हस्तक्षेप आवश्यक हैं, ताकि भारत डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की ओर से निर्धारित वर्ष 2030 के पोषण लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। एनएफएचएस-5 के आंकड़ों का हवाला देते हुए बच्चों में ठिगनापन, क्षीणता और कम वजन की चिंताजनक दरों का उल्लेख किया। उन्होंने दोहरी चुनौती यानी अल्प पोषण के साथ बढ़ते मोटापे और एनीमिया से निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), पोषण अभियान, मध्याह्न भोजन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) जैसी सरकारी योजनाओं को और सशक्त बनाने की महत्ता पर जोर दिया, ताकि माताओं और बच्चों के पोषण संबंधी भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।
पुरस्कार डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की स्मृति को समर्पित
यह पुरस्कार भारत के महान कृषि वैज्ञानिक और भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन की स्मृति को समर्पित है। उनके क्रांतिकारी शोध ने भारत को खाद्य-अभावी देश से खाद्य-सुरक्षित राष्ट्र बनाया और पोषण, खाद्य सुरक्षा एवं सतत विकास को एक-दूसरे से जोड़ा। उनके नाम पर दिया जाने वाला यह ओरशन अवार्ड वैज्ञानिकों और नीति-निर्माताओं को भूख और कुपोषण उन्मूलन हेतु निरंतर प्रेरित करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!