TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'हत्यारे साले' ने जीजा का किया कत्ल... जंगल में दफनाया शव', 4 दिन बाद लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी, पूछताछ में बताई असल वजह
Lucknow News: हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद साले ने दोस्तों संग मिलकर अपने जीजा का शव पिपरसण्ड के पास जंगल में तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दफन कर दिया।
हत्यारे साले ने जीजा का किया कत्ल (photo: social media )
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से रिश्तों के कत्ल से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक साले ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने जीजा की ही हत्या कर दी। हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद साले ने दोस्तों संग मिलकर अपने जीजा का शव पिपरसण्ड के पास जंगल में तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दफन कर दिया। मामले में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने मृतक की तलाश शुरू करते हुए जांच की मृतक के साले और उसके दोस्तों की संलिप्तता दिखाई दी, जिसके बाद कड़ाई से हुई पूछताछ में हत्या कर शव दफन करने का राज खुला। पुलिस अब इस मामले से जुड़े साले समेत कुल 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
कृष्णानगर के केसरीखेड़ा का ये पूरा मामला, ई रिक्शा चलाता था मृतक
ये पूरा मामला लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के केसरीखेड़ा स्थित गणेशनगर का है। जहां 25 वर्षीय राहुल साहू अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक राहुल ईं रिक्शा चालक है और उसी से अपने जीवन व्यापन करता है। बताया जाता है कि बीते 8 जून की सुबह राहुल अपने घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था लेकिन देर रात तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद राहुल की मां सविता साहू को पता चला कि राहुल अपने सूरज रावत, सूरज गुप्ता और लवकुश यादव के अलावा अपने साले गुलशन के साथ देखा गया है। जानकारी मिलते ही राहुल की माँ उसके दोस्तों के पर पहुंची तो संतोषजनक जवाब वहां से भी नहीं मिला, जिसके बाद राहुल की मां ने कृष्णानगर थाने में तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई।
CCTV फुटेज से साले व दोस्तों पर हुआ शव, पुलिस ने दर्ज की FIR
कृष्णा नगर थाने के पुलिस टीम में मां की तहरीर के आधार पर जांच करते हुए राहुल की तलाश शुरू की। इसी बीच इलाके के कई CCTV कैमरों की जांच की गई। इस दौरान कई फुटेज में ई रिक्शा चालक राहुल आखिरी बार अपने दोस्तों व साले गुलशन के साथ देखा गया। पुलिस ने संदेह के घेरे में लेते हुए सबसे पहले मृतक राहुल की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
वैवाहिक कार्यक्रम में हुआ था विवाद, बदला लेने के लिए बनाया प्लान
पुलिस टीम ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बीते 2 जून को राहुल के दोस्त सूरज गुप्ता की बहन की शादी थी। इस शादी समारोह में राहुल भी शामिल हुआ था। उस कार्यक्रम में सूरज रावत, गुलशन और लवकुश भी गए हुए थे। बताया जाता है कि मृतक राहुल का कार्यक्रम के दौरान सूरज गुप्ता से विवाद हो गया, जिसमें राहुल ने सूरज को थ्सप्पड़ मार दिया। परिवार के सामने हुई इस बेइज्जती से सूरज व उसके दोस्त काफी नाराज हुए और कार्यक्रम के बाद इसका बदला लेने का प्लान बनाया।
युवकों ने ई रिक्शा से ही किया चालक का अपहरण, पुलिस पूछताछ में खोला राज
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 8 जून को अपने प्लान के अनुसार, सभी ने बहाने से राहुल को मिलने के लिए बुलाया और फिर उसी के ई-रिक्शे से राहुल का अपहरण कर लिया। 3 दिनों तक राहुल के घर न लौटने के बाद मामले में शक के आधार पर पुलिस ने सूरज गुप्ता व सूरज रावत को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि शुरुआती पूछताछ में पहले दोनों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर राहुल की बेरहमी से हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसी पूछताछ के दौरान आरोपियों ने शव के ऊपर से भी पर्दा उठाया और शव को सरोजनीनगर के पिपरसण्ड के पास बने जंगल में एक बड़ा गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दफन करने की जानकारी दी।
गड्ढे से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ और उनकी निशानदेही पर पुलिस पिपरसण्ड के पास जंगल में पहुंची। जहां से बुधवार देर शाम राहुल के शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला गया।
सूरज गुप्ता व सूरज रावत ने इस वारदात में लवकुश के साथ साथ मृतक राहुल के साले गुलशन यादव के भी शामिल होने की बात बताई, जिसके बाद अन्य दोनों को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में गिरफ्त में आए चारों आरोपियों से पुलिस टीम की ओर से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। जल्द इस घटना के पीछे की असल वजह का खुलासा किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!