TRENDING TAGS :
चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने बलरामपुर अस्पताल की नवनियुक्त निदेशक से की मुलाकात
Lucknow News: अस्पताल में मरीजों को मिले सही सुविधा और इस्लाज, कमियों को चिन्हित कर निस्तारण की मांग की
Lucknow News : बलरामपुर अस्पताल में पहली बार महिला निदेशक डॉ. कविता आर्य ने पदभार ग्रहण किया है। दफ्तर में पदभार ग्रहण करने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी ने निदेशक से मुलाकात की है। अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने व अन्य कई मुद्दों पर अपनी राय दी है।
दो दिन पहले राजधानी के दो बड़े अस्पताल में नए निदेशकों की तैनाती हुई है। इसमें बलरामपुर अस्पताल में शुरू से पुरुष निदेशकों की तैनाती की चली आ रही प्रथा को इस बार शासन ने तोड़ दिया है। पहली बार अस्पताल की कमान महिला को सौंपी गई है जोकि सरकार की महिला सशक्तिकरण की पहल का एक अंग मन जा सकता है। पदभार संभालने के बाद गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के पदाधिकारियों जिसमें कपिल वर्मा, सुनील कुमार, सत्य प्रकाश, गितान्शु वर्मा ने निदेशिका से मुलाकात कर उन्हें प्रथम महिला निदेशक बनने और पुरानी परंपरा तोड़ने के लिए बधाई दिया है।
योजनाओं पर हुई बात
निदेशक से मुलाकात के समय संघ ने अस्पताल के कर्मियों को मिल रही सुविधाओं और समस्या दोनों मुद्दों पर बात हुई। उन्हें काम के दौरान हो रही समस्याओं के बारे में खुल के बात करते हुए कहा कि वेतन, घण्टों की लंबी ड्यूटी व अन्य मामले उनके सामने रख समस्या के निस्तारण की मांग की है।
मरीजों की सुविधा को बढ़ाया जाए
संघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और उन्हें इलाज के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिस पर निदेशिका ने चर्चा कर उन्हें चिन्हित करने के साथ-साथ निस्तारित करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल को पहली महिला निदेशक मिली है, यह अस्पताल और कर्मियों सबके लिए ऐतिहासिक है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge