TRENDING TAGS :
Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल को पहली बार मिली महिला निदेशक
Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल में तो पहली बार कोई महिला डॉक्टर निदेशक बनाई गई हैं।
बलरामपुर अस्पताल को पहली बार मिली महिला निदेशक (photo: social media )
Lucknow News: राजधानी के तीन प्रमूख सरकारी अस्पताल जिनमें बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु का नाम आता है। इनकी ज़िम्मेदारी अब महिला डॉक्टरों के कंधों पर दे दी गयी है। बलरामपुर अस्पताल में तो पहली बार कोई महिला डॉक्टर निदेशक बनाई गई हैं।
मंगलवार को शासन स्तर से बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार प्रोन्नति देकर डीजी परिवार कल्याण बनाया गया है। जनकी जगह खाली होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं की निदेशक स्वास्थ्य के पद पर रहीं डॉ. कविता आर्या को निदेशक बनाया गया । जिसके बाद बलरामपुर अस्पताल में पुरुष निदेशक की तैनाती होने का रिकॉर्ड भी टूट गया है। पहली बार किसी महिला डॉक्टर को निदेशक बनाया गया है। इससे पहले आज तक कोई भी महिला डॉक्टर निदेशक नहीं बनाई गई हैं।
डॉ.कजली गुप्ता को मिली सिविल अस्पताल की कमान
सोमवार को सिविल अस्पताल में डॉ. भारतीय के सेवानिवृत होने के बाद कार्यवाहक निदेशक वरिष्ठ आर्थो सर्जन व एडी मंडल स्वास्थ्य विभाग डॉ. जीपी गुप्ता को बनाया गया था। और अब सिविल अस्पताल में डीजी परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता को स्थायी निदेशक बनाया गया है। हालांकि सिविल अस्पताल में इससे पहले भी कई प्रमुख पद पर महिला डॉक्टरों की तैनाती बड़े पद पर की गई है।
लोकबंधु की कमान डॉ. संगीता गुप्ता के नाम
साथ ही लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल की कमान भी महिला डॉ. संगीता गुप्ता के हाथों में है। डॉ. संगीता गुप्ता लोकबंधु की पहले से ही निदेशक हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि तीनों प्रमुख अस्पतालों की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षिका महिला डॉक्टर बनाई गई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!