Lucknow News: ऐसी भी क्या जल्दबाजी! एक माह पहले ही डॉक्टर को कर दिया रिटायर, जारी कर दी गई सूची

Lucknow News: 30 जून को लखनऊ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सात वरिष्ठ डॉक्टरों के रिटायरमेंट लिस्ट को जारी किया। इनमें 1963 में जन्म लेने वाले सभी डॉक्टरों के नाम हैं। जोकि, 30 जून 2025 को 62 की आयु पूरी करने पर सेवानिवृत हो रहे हैं।

Newstrack Desk
Published on: 30 Jun 2025 3:37 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमे की जल्दबाजी ने एक बार फिर विभाग को शर्मिंदा कर दिया है। सोमवार को सेवानिवृत होने वाले डॉक्टरों सूची जारी करने की इतनी तेजी दिखाई गई, कि कागजी कार्रवाई में विभाग 1963 और 2025 में फर्क भूल गया और आनन फानन में जुलाई 1963 में जन्म लेने वाली महिला डॉक्टर को जन्म लेने से एक माह पहले ही सेवानिवृत कर दिया और सूची जांचे बिना जारी भी कर दी गई।


30 जून को लखनऊ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सात वरिष्ठ डॉक्टरों के रिटायरमेंट लिस्ट को जारी किया। इनमें 1963 में जन्म लेने वाले सभी डॉक्टरों के नाम हैं। जोकि, 30 जून 2025 को 62 की आयु पूरी करने पर सेवानिवृत हो रहे हैं। इसमें महानिदेशालय में तैनात डीजी परिवार कल्याण समेत सिविल अस्पताल के निदेशक समेत अन्य नाम शामिल हैं। विभाग द्वारा जारी की गई इस सूची में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गौतमबुद्धनगर में तैनात डॉक्टर रेनू अग्रवाल की सेवानिवृत्ति की तारीख और रिटायरमेंट जन्म से भी पहले बता दिया है।

अधिकारी ने बिना देखे किया दस्तखत

सूची पर नजर डालें तो विभागीय कर्मचारियों से ज्यादा अधिकारी की लापरवाही नजर आती है। जल्दबाजी में बिना कागज की जांच किए स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेश प्रशासन ने सेवानिवृत्ति की सूची पर दस्तखत कर दिए हैं, और सूची को जारी कर दिया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!