Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: बोरे में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान परसंऊ के रहने वाले 22 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुजीत बीते 5 दिनों से लापता था।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 May 2025 10:42 PM IST
Missing Youth Dead Body Found Police Investigating Crime News in Hindi
X

कुत्ते खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस (Photo- Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस टीम की ओर से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद अपराध और अपराधी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच लखनऊ के महिगंवा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बोरे में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान परसंऊ के रहने वाले 22 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुजीत बीते 5 दिनों से लापता था। 4 मई को परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी शव मिलने की सूचना, कुत्ते नोच रहे थे बॉडी

मिली जानकारी के अनुसार, महिगंवा थाना क्षेत्र में बीकेटी कुम्हरावां मार्ग पर दरियापुर चौराहे के पास गुरुवार की शाम ग्रामीणों को एक संदिग्ध बोरा नजर आया, जिसके आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। ग्रामीणों ने पैयास जाकर देखा तो बोरे में एक शव मिला, जिसके अंगों को कुत्ते नोच रहे थे। आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे से शव को बाहर निकला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे के आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा किया सवाल

इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सुजीत कुमार बीते 3 मई से लापता था। काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो परिजनों ने 4 मई को महिगंवा थाने में सुजीत कुमार की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को शव मुख्य मार्ग के किनारे मिला है। इस मार्ग से थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस टीम लगातार आती जाती है, बावजूद इसके शव पर किसी की नजर नहीं पड़ी। यदि इस मामले में पुलिस की ओर से लापरवाही न दिखाई जाती तो जानवर शव को नहीं खा पाते।

बताया जाता है कि सुजीत की शादी 5 माह पहले ही बाराबंकी जिले के आलादातपुर की रहने वाली लड़की से हुई थी। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी किसी के खिलाफ परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शुरुआती जांच में सुसराल पक्ष से विवाद होने की बात सामने आ रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!