Lucknow News: पत्रकारिता की आड़ में अवैध खनन का कारोबार चला रहा था आरोपी पत्रकार! इंदिरानगर में ट्रैक्टर चालक की हत्या के बाद भाई ने खोले कई राज

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरानगर में बीते बुधवार सुबह जरहरा निवासी ट्रैक्टर चालक सूरज यादव का शव सड़क किनारे बरामद हुआ था।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 May 2025 6:44 PM IST
Lucknow News
X

Journalist Accused of Illegal Mining Business Shocking Revelations (social media)

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरानगर में बीते बुधवार सुबह जरहरा निवासी ट्रैक्टर चालक सूरज यादव का शव सड़क किनारे बरामद हुआ था। इस मामले में इंदिरानगर के ही रहने वाले राज जयसवाल नाम के एक पत्रकार पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और मामले में कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस ने घटना की गहनता से जांच का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस पूरे प्रकरण में मृतक सूरज यादव के भाई शोभित ने आरोपी राज जयसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और साथ ही उसकी फांसी की मांग की है।

काम पर ले जाने की बात कहकर सूरज को साथ ले गया था राज

मृतक सूरज के भाई शोभित ने बताया कि उसका भाई सूरज ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। मंगलवार की रात पत्रकार राज जायसवाल अपने साढ़ू के साथ सूरज के घर आया और काम पर जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। भाई का कहना है कि मंगलवार को ही गांव में एक शादी थी, जिसके चलते मृतक सूरज की पत्नी प्रियंका ने उसे काम पर जाने से मना किया। लेकिन भाई के कहने पर वह 4 पैसे की आस में राज के साथ चला गया। भाई शोभित का कहना है कि काम पर जाने के बाद देर रात तक सूरज वापस नहीं लौटा। रात भर इंतजार करने के बाद सुबह सूरज का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव के शरीर पर चोट व ट्रैक्टर के पहिये के निशान थे। बताया जाता है कि राज जयसवाल के साथ अक्सर सूरज खनन के काम में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।

मृतक का भाई बोला- अवैध खनन का कारोबार चला रहा था आरोपी पत्रकार

मृतक के भाई शोभित ने कहा कि पत्रकार राज जयसवाल आज से करीब 5 साल पहले इंदिरानगर के जरहरा में रहने आया था, यहाँ आकर राज ने खुद को पत्रकार बताया और HNN News के नाम से चैनल चलाना शुरू किया। बताया कि शुरू में तो राज ने अवैध मिट्टी खनन की खबरें चलाकर इलाके से खनन खत्म करने का दावा किया लेकिन बाद में राज जयसवाल ने पत्रकारिता की आड़ में खुद ही अवैध मिट्टी खनन का काम शुरू कर दिया। बताया जाता है कि राज जयसवाल ने क्षेत्र के लोगों के ट्रैक्टर किराए पर ले रखे थे और साथ ही कुछ लड़कों के साथ एक टीम बनाकर अवैध खनन करता था, जिसमें मृतक सूरज यादव को भी शामिल कर रखा था।

घर में ताला लगाकर फरार हुए राज जयसवाल

मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि राज जयसवाल ने अवैध खनन के काम के बीच राजसवाल ने सूरज की पहले पिटाई की और फिर ट्रैक्टर चढाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद सूरज के परिजनों को पत्रकार राज जायसवाल घटना की जानकारी देकर गायब हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, राज जयसवाल का परिवार भी अपने घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के साथ साथ आरोपी राज की तलाश की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story