Lucknow News: 'लखनऊ में प्रेमिका को घर बुलाकर किया रेप...', छात्रा के सुसाइड करते ही हुआ फरार, 1 हफ्ते बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रेमी

Lucknow News: आरोपी पवन घटना के बाद अपने घर से फरार हो गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज होने की जानकारी मिलते ही वह पुलिस से बचने के लिए लखनऊ के अलग अलग होटलों में छिपकर रह रहा था।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 May 2025 1:17 PM IST
Lucknow crime news
X

Lucknow crime news  (photo: social media )

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में बीते 30 अप्रैल को एक छात्रा का शव उसके प्रेमी के घर पर बरामद हुआ था। मृतका की बहन ने आरोपी पर रेप और हत्या का आरोप लगाया था। मामले में मृतका के पिता की ओर से रेप और हत्या की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी। घटना के 1 सप्ताह बाद लखनऊ की महानगर थाने की पुलिस ने मृतका के आरोपी प्रेमी पवन बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से बचने के लिए अलग अलग होटल में छिपकर रह रहा था आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पवन घटना के बाद अपने घर से फरार हो गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज होने की जानकारी मिलते ही वह पुलिस से बचने के लिए लखनऊ के अलग अलग होटलों में छिपकर रह रहा था। पुकिस ने बताया कि मुखबिर के साथ साथ CCTV फुटेज व सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में आरोपी को खाटू श्याम मन्दिर के आगे उत्तरायिणी मेला मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कोचिंग के लिए घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी थी छात्रा

महानगर थाना क्षेत्र के बिकम्पुर स्थित पवन बर्नवाल नाम के युवक के घर में बीते 30 अप्रैल को 24 वर्षीय छात्रा का शव मिलने की जानकारी मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। वजीर हसन रोड की रहने वाली छात्रा के पिता प्रेमचन्द्र ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी बेटी ने पढ़ाई में बीकॉम किया था। इस समय वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि घटना के एक दिन पहले सुबह करीब 11 बजे वह कोचिंग के लिए घर से निकली थी लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन का प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच 30 अप्रैल को उसका शव मिलने की जानकारी मिली।

मृतका की बहन ने रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ कई बड़े अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से इस प्रकरण में जांच कर रही है। वहीं, मृतका की बहन का आरोप था कि उसका ब्वॉयफ्रेंड जबरन बहन को अपने घर ले गया और उसके साथ रेप किया। बहन की ओर से विरोध किए जाने पर बॉयफ्रेंड ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि, उस दौरान पुलिस ने रेप जैसी बात होने से इनकार कर दिया था। मामले में मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। तब से लगातार आरोपी की धड़पकड़ के लिए पुलिस टीम में लगी हुई थी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!