Lucknow News: 'झुकती है दुनिया... झुकाने वाला चाहिए', जातीय जनगणना के ऐलान का क्रेडिट ले रही सपा, PDA की जीत बताकर चौराहों पर लग गए पोस्टर

Lucknow News: केंद्र सरकार के एलान के बाद मानो विपक्ष के पास अब सरकार को घेरने का सबसे अहम मुद्दा ही छीन लिया गया। जातीय जनगणना के इस फैसले का समाजवादी पार्टी ने क्रेडिट लेना भी शुरू कर दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 1 May 2025 4:21 PM IST
Lucknow News
X

SP taking credit for caste census and calling it victory of PDA (Photo: Social Media)

Lucknow News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग पाकिस्तान और उसके आतंकियों को करारा जवाब देने की राह देख रहे थे कि मोदी सरकार ने विपक्ष से एक अहम राजनीतिक मुद्दा छीनते हुए जातीय जनगणना कराने का ऐलान कर दिया। इसी जातीय जनगणना के नाम पर विपक्ष लगातार मोदी पर हमलावर होता हुआ नजर आ रहा था।

केंद्र सरकार के एलान के बाद मानो विपक्ष के पास अब सरकार को घेरने का सबसे अहम मुद्दा ही छीन लिया गया। इसी बीच जातीय जनगणना के इस फैसले का समाजवादी पार्टी ने क्रेडिट लेना भी शुरू कर दिया। दरअसल, सपा की महिला नेता पूजा शुक्ला ने गुरुवार को लखनऊ में चल रही पोस्टर वॉर को धार देते हुए जातीय जनगणना के मुद्दे पर नया पोस्टर लगाकर सियासत को और गर्म कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने लिया क्रेडिट (social media)

सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, लिखा- 'झुकती है दुनिया... झुकाने वाला चाहिए'

समाजवादी पार्टी की महिला नेता पूजा शुक्ला ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर जातीय जनगणना को लेकर नया पोस्टर लगाते हुए सियासी गलियारों में हलचलें बढ़ा दी हैं। कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगाते हुए लिखा कि झुकती है दुनिया... झुकाने वाला चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य पोस्टर को भी सपा कार्यालय पर लगवाया। उस पोस्टर में भी अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि 'PDA की एकता, PDA की जीत', 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी'।

पोस्टर के जरिए लगातार एक दूसरे पर हमलावर हो रही भाजपा-सपा

आपको बता दें कि बीते दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश की सियासत का रास्ता तय करने वाले लखनऊ में पोस्टर वॉर जारी है। भाजपा व सपा के नेता अलग अलग मुद्दों पर पोस्टरों के जरिए एक दूसरे पर हमलावर होते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी की ओर से शुरू किया गया पोस्टर वॉर जातीय जनगणना तक भी पहुंच गया है। गुरुवार लखनऊ के कैसरबाग स्थित कलेक्ट्रेट पर भी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से किये गए प्रदर्शन के बीच सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर कहा था कि समाजवादी पार्टी लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग कर रही है, अब वह होने जा रही है तो ये विपक्ष और PDA की बड़ी जीत है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story