TRENDING TAGS :
Lucknow News: किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन: पोषण और महिला सशक्तिकरण का संदेश
राजधानी में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरियों के समग्र विकास और जागरूकता को केंद्र में रखते हुए लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Lucknow News: Photo-News Track
Lucknow Today News: राजधानी में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरियों के समग्र विकास और जागरूकता को केंद्र में रखते हुए लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को काकोरी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्राओं को शिक्षित किया गया।
इस खास मौके पर सीएमओ लखनऊ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि यह मंच मिशन शक्ति 5.0 के तहत किशोरियों को स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारियां और सेवाएं देने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है और किशोर-किशोरियां देश की नींव हैं। यदि यह स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य मजबूत होगा।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन
किशोर स्वास्थ्य मंच, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित होता है। इसके अंतर्गत जनपद में एडोलसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक, माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन, और स्कूल हेल्थ प्रोग्राम जैसी योजनाएं चलाई जाती हैं। यह मंच किशोरियों को एक ऐसा सुरक्षित और सहयोगी वातावरण प्रदान करता है जहां वे अपने स्वास्थ्य, मानसिक स्थिति, पोषण और सामाजिक समस्याओं से जुड़े प्रश्न खुलकर पूछ सकती हैं।
59 छात्राओं की हुई हीमोग्लोबिन जांच, वितरित हुईं आवश्यक दवाएं
सीएचसी अधीक्षक काकोरी डॉ. केडी मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा विद्यालय की 59 छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। जांच के बाद आवश्यकतानुसार उन्हें आयरन और अन्य दवाइयाँ भी वितरित की गईं। बच्चों को संतुलित और पौष्टिक आहार के बारे में बताया गया, जिसमें हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, मौसमी फल, अंकुरित अनाज, दूध, दही, पनीर आदि शामिल हैं। छात्राओं को नियमित रूप से आयरन फोलिक एसिड की गोलियां लेने, स्क्रीन टाइम कम करने, और जंक फूड से बचने की सलाह दी गई। साथ ही महिला सशक्तिकरण, माहवारी स्वच्छता, और सामाजिक जागरूकता पर भी विशेष जानकारी दी गई।
प्रतियोगिताओं के जरिए बढ़ाया उत्साह, विजेताओं को मिले पुरस्कार
कार्यक्रम के अंतर्गत लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता से सभी को प्रभावित किया। विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता
अनुषा (कक्षा 8) – प्रथम स्थान
खुशबू खान (कक्षा 7) – द्वितीय स्थान
खुशी (कक्षा 8) – तृतीय स्थान
लेखन प्रतियोगिता
कशिश वर्मा (कक्षा 8) – प्रथम स्थान
सरिता गौतम (कक्षा 7) – द्वितीय स्थान
जाह्नवी गौतम (कक्षा 8) – तृतीय स्थान
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!